Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Jan, 2026 06:35 PM

बादशाहपुर थाना एरिया में एक कंपनी कर्मी ने अपने रूम में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर थाना एरिया में एक कंपनी कर्मी ने अपने रूम में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार यूपी के गोरखपुर निवासी सुरजीत (25) बादशाहपुर क्षेत्र में निजी कंपनी में काम करता था। वह पास ही अपने गांव के युवक सुमित के साथ किराये पर रहता था। शुक्रवार की शाम को जब सुमित नौकरी के बाद वापस कमरे पर आया तो कमरा अंदर से बंद मिला। आवाज देने के बाद भी सुरजीत ने दरवाजा नहीं खोला तो सुमित ने खिड़की से झांककर देखा तो वह अंदर पंखे से फंदा लगाकर लटका मिला। सुमित ने मकान मालिक व पड़ोसियों को जानकारी दी और कमरे का दरवाजा तोड़कर सुरजीत को फंदे से उतारा गया। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई तो बादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।
जांच अधिकारी संजीव ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। सुरजीत पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था। मामले की छानबीन की जा रही है, कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।