Edited By Manisha rana, Updated: 07 Dec, 2024 11:25 AM
![cold increased in haryana fog alert issued 14 districts](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_11_17_543377769haryanaweather-ll.jpg)
हरियाणा में काफी दिनों से शुष्क मौसम बना हुआ था, लेकिन अब पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण लगातार मौसम में बदलाव दर्ज किया जा रहा है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में काफी दिनों से शुष्क मौसम बना हुआ था, लेकिन अब पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण लगातार मौसम में बदलाव दर्ज किया जा रहा है। इसके कारण दिन और रात के तापमान में एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है और ठंड का अहसास होना शुरू हो चुका है।
14 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी
विभाग द्वारा प्रदेश के 14 जिलों में कल के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें फतेहाबाद, जींद, हिसार, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पक्षिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कल बरसात के आसार पहाड़ों पर बर्फबारी या बरसात के आसार बने हुए हैं, जिसके कारण कल 8 दिसंबर से प्रदेश के कई जिलों में भी बूंदाबांदी या हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)