खराब फसल की गिरदावरी के लिए किसानों ने सीएम ने नाम सौंपा ज्ञापन, मुआवजे की मांग की
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 20 Mar, 2023 05:14 PM

शहर में जोरदार बरसात के साथ ओलावृष्टि के बाद फसलों को 40 से 50 फीसदी नुकसान हुआ है।
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): शहर में जोरदार बरसात के साथ ओलावृष्टि के बाद फसलों को 40 से 50 फीसदी नुकसान हुआ है। इसी को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिला सचिवालय पहुंचकर सीटीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही मुआवजे की मांग की गई।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष समय सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र में जोरदार बरसात व ओलावृष्टि हुई है। जिसकी वजह से 50 से ज्यादा फीसदी फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सरकार को जल्द से गिरदावरी कर खराब फसल का किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी भरे अंदाज में ललकारते हुए कहा कि जल्द गिरदावरी व उचित मुआवजे में देरी की गई तो वह एक बड़ा आंदोलन करेंगे। यहां तक कि उन्होंने यह भी कह डाला कि जिला सचिवालय पर वह ताला लगाने को भी मजबूर होंगे इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द खराब फसल की गिरदावरी कर किसानों को फसल के नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)