नायब सरकार के 100 दिन पूरे, सीएम सैनी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाई उपलब्धियां

Edited By Manisha rana, Updated: 27 Jan, 2025 03:00 PM

deputy government completes 100 days cm saini presents report card

हरियाणा में BJP सरकार के आज 100 दिन पूरे हो गए है। इसको लेकर CM नायब सैनी चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में BJP सरकार के आज 100 दिन पूरे हो गए है। इसको लेकर CM नायब सैनी चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, श्रुति चौधरी और रणवीर गंगवा मौजूद हैं। सूचना विभाग के डीजी केएम पांडूरंग ने कहा कि CM नायब सैनी ने किसानों के खाते में 368 करोड़ रुपए रिलीज किए हैं।
 

CM सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु------------

2014 से 2024 तक हरियाणा में हुआ बड़ा बदलाव

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल  के 100 दिन पूरे हो गए है। 2014 से हमारी सरकार ने हरियाणा को नॉन स्टॉप आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्षेत्रवाद, भेदभाव होता था और युवाओं को नौकरी विधायकों के चक्कर काटने से नौकरी लगती थी। हमारा प्रदेश राजनीतिक बीमारियों से ग्रसित था। हमारी सरकार ने कई बातों को बदलने का काम किया है।सरकार ने क्षेत्रवाद को कम किया है। पीएम का कहना है सबका साथ सबका विकास। बिना भेदभाव के काम हुआ है और युवाओं को बदलने का काम किया है। 2014 से 2024 तक हरियाणा में बड़ा बदलाव किया है, जिसकी सुप्रीम कोर्ट ने तारीफ की है। पढ़ी लिखी पंचायतों को पहला प्रदेश बना हैष हमारे कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी लाई है।

सीएम सैनी ने कहा कि घर बैठे ऑनलाइन पहचान पत्र करने से 52 लाख परिवारों को 400 योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ये बदलाव करने का काम हमारी सरकार ने किया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल में 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन लगी है। लेकिन हमारी सरकार ने 34 लाख बुजुर्गों को पेंशन लगी है।

34 लाख बुजुर्गों को दी पेंशन

बुजुर्ग को अब पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है। कांग्रेस 10 वर्षो के शासनकाल में महज 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन दे पाई। इतने ही शासनकाल में बीजेपी सरकार ने 34 लाख बुजुर्गों को पेंशन दिया। चुनावों में कांग्रेस ने पोर्टल को लेकर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया। डीबीटी के माध्यम से 12 लाख किसानों के खाते में 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। आयुष्मान और चिरायु योजना से 45 लाख परिवार लाभान्वित 1 करोड़ 30 लाख 36 हजार आयुष्मान और चिरायु कार्ड ऑनलाइन बनाए गए। 1 लाख 80 हजार से कम सालाना कमाई वाले इस योजना का लाभ ले रहे

5861 गांव में 24 घंटे बिजली 

नायब सैनी ने कहा कि पिछली सरकारें 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन कोई बिजली नहीं दे पाया। हमारा गांव जगमग गांव योजना में 5861 गांव में 24 घंटे बिजली देने का काम किया। 2014 से पहले माता-बहनें पीने का पानी लाती है। हमारी सरकार ने हर घर में जल पहुंचाने का काम किया है। हमने 2014 से पहले महिलाएं सर पर मटका लेकर पानी लेकर आती थी, लेकिन हमने हर घर में नल पहुंचाने का काम किया है। उसकी रसोई में ही सरकार ने पानी पहुंचाया है।

हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए किया बड़ा काम- सैनी 

बेटियों के लिए बड़ा काम किया है। हमारी सरकारी ने एक रोड मैप तैयार किया है जिसमें 79 कॉलेज खोले गए, जिसमें करीब 30 कन्या महाविद्यालय हैं। हमने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का बदलाव किया है। हमारी सरकार ने जमीनों को लाल डोरा मुक्त करने का काम किया है। 

100 दिनों में 18 वादे पूरे किए

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी संकल्प पत्र के 240 वादे किए थे, उसमें से 100 दिन में18 वादे पूरे किए हैं और 6 संकल्प में काम चल रहा है। 50 संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रशासनिक प्रकिया में है जो जल्दी पूरे होंगे। हमारी सरकार सभी संकल्पों को पूरा करेगी। 

75  हजार से अधिक शिकायतों का किया समाधान

समस्याओं का समाधान करने के लिए शिविर लगाने का कार्य किया है, ताकि आमजन की समस्या का समाधान किया जा सके। 75  हजार से अधिक शिकायतों का समाधान किया है। वहीं जन संवाद पोर्टल पर 45 हजार शिकायतों का संवाद किया है।

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस

सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब लोगों के उत्थान का काम किया। किडनी के मरीजों को हरियाणा प्रदेश में डायलिसिस को फ्री किया है। गंभीर किडनी रोगियों को इसका फायदा मिलेगा। इस सुविधा को कॉलेजों में भी शुरू किया जाएगा। ऐसा करने वाला हरियाणा पहला राज्य बना।


हमने पीएम मित्र सूर्य घर योजना के तहत 1.80 लाख आय वाले लोगों के घरों पर 2 किलोवाट का सोलर कनेक्शन लगाने का ऐलान किया था, इन 100 दिनों में हमने 12 हजार से अधिक लोगों को इसके तहत लाभान्वित किया है। हमने दुर्घटना मौत होने या दिव्यांग होने पर दीन दयाल अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना शुरू की। इस योजना के तहत 6,279 ऐसे परिवार हैं, जिनके खातों में 233 करोड़ रुपए की आर्थिक लाभ देने का काम किया।

800 परिवारों को घर बनाने के लिए 11 करोड़ दिए

हमने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण के तहत 800 से अधिक परिवारों को घर बनाने के लिए 11 करोड़ रुपए दिए। 15,256 परिवारों को 30-30 गज के प्लाट दिए। 11 पंचायतों के लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। पहले ही सरकारें वोट के लिए काम करती थी, लेकिन हमारी सरकार गरीब व्यक्ति के लिए काम करती है।

OBC क्रिमीलेयर को 6 लाख से बढ़ाकर किया 8 लाख 

सीएम सैनी ने कहा कि ओबीसी क्रिमीलेयर को छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख किया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जरिए बीपीएल परिवारों को अयोध्या धाम का यात्रा कराई गई। योजना में माता वैष्वो देवी और शिर्डी साईंबाबा के दर्शन को भी शामिल किया गया। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को भी इस योजना में शामिल किया गया। महाकुंभ के लिए तीर्थ यात्रियों की दो बस रवाना हो गई है। एक लाख गरीब परिवारों को ग्राम के अंदर 100 गज और महाग्राम के अंदर 50 गज प्लॉट देंगे। 4 करोड़ 51 लाख पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 230 करोड़ रूपये ट्रांसफर किए। हिमोफीलिया और थैलीसीमिया से पीड़ित लोगों को 3 हजार रूपये मासिक पेंशन दी। हरियाणा में अब 32 हजार अतिरिक्त दिव्यांगजनों को पेंशन का लाभ मिलेगा।  बीमा सखी योजना के जरिए महिलाओं का सशक्तीकरण होगा। 

5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

नायब सैनी ने कहा कि 13 लाख 2 हजार गरीब परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है। इस योजना का लाभ 1 लाख 80 हजार से कम सलाना कमाई वाले परिवार को मिल रहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में साढ़े सात हजार रूपये की बढ़ोतरी की। आशा वर्कर्स के मानदेय में 400 रूपये मासिक की बढ़ोतरी की। हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
1 लाख 85 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य पूरा हो चुका है। 800 महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित महिलाओं को 8 लाख रूपये ड्रोन खरीदने के लिए दिए गए
महंगा ड्रोन खरीदने पर सरकार बैंक से लोन दिलाएगी और ब्याज का भुगतान खुद करेगी। 

अगले 5 साल में 2 लाख नई भर्तियां की जाएगी

सीएम सैनी ने कहा कि पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी दी फिर मुख्यमंत्री का पदभार संभाला। पिछले 10 साल में एक लाख 75 हजार युवाओं को बगैर खर्ची-पर्ची के नौकरी मिली। अगले पांच साल में दो लाख नई भर्तियां की जाएगी। मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए गारंटी मुक्त लोन दिलवाया जाएगा। ओबीसी और एससी वर्ग से आने वाले छात्र देश के किसी भी सरकारी शिक्षण संस्थान में दाखिला लेते हैं तो उनकी फीस का वहन सरकार करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए 19 जिलों में 250 इनडोर जिम खोले गए। 


धान की खेती करने वाले किसानों के खाते में बोनस के रूप में 1345 करोड़ रूपये ट्रांसफर किए। पीएम सम्मान निधि की राशि 19 लाख किसानों के खाते में पहुंच रही है। 

पराली प्रबंधन के लिए 122 करोड़ रूपये खर्च किए गए। जिन किसानों के खेत में बिजली के टॉवर लगेंगे, उन्हें मार्केट रेट से 200 परसेंट ज्यादा मुआवजा मिलेगा। बिजली के तार जिन खेतों से गुजरेंगे उनके मालिकों को मार्केट रेट से 30 परसेंट ज्यादा मुआवजा मिलेगा। प्रदेश के गौशालाओं में चारे के प्रबंध के लिए 216 करोड़ 25 लाख रूपये जारी किए गए।

हरियाणा रोडवेड में 650 नई बसें शामिल की जाएंगी

हरियाणा में फिलहाल चल रही 45 इलेक्ट्रिक बस, 375 इलेक्ट्रिक बसों का नया ऑर्डर दिया गया है। हिसार और अंबाला एयरपोर्ट के लिए एनओसी आ गई है। हरियाणा रोडवेड में 650 नई बसें शामिल की जाएंगी, जिनमें 150 एसी बसें होगी। 

IMT खरखौदा की तर्ज पर प्रदेश में 10 अति आधुनिक औद्योगिक शहर बनाएंगे। पानीपत, फरीदाबाद और गुरूग्राम में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे। नारनौल में लॉजिटिक्स हब के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। अंबाला में कपड़ा मार्केट और करनाल में फार्मा पार्क बनाया जाएगा। महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरोस्सेस हब स्थापित किया जाएगा। उद्योगों लगाने के लिए 10 हजार एकड़ का लैंड बैंक बनाया जाएगा। 


बता दें कि सीएम ने 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, किसानों को 24 फसलों पर MSP समेत 10 बड़े फैसले लिए। हालांकि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में अभी कुछ बड़े वादे पूरे होने बाकी हैं। जिसमें सबसे अहम लाडो लक्ष्मी योजना है। जिसमें प्रदेश की 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को प्रति महीने 2100 रुपए दिए जाने हैं। वहीं CM ने गणतंत्र दिवस पर पूरे 5 साल के कार्यकाल में 2 लाख सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!