IRB बटालियन की नूंह में होगी स्थायी तैनाती, पुलिस इंफोर्समेंट ब्यूरो को सौंपी जाएगी गौ रक्षा की जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री

Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Aug, 2023 06:22 PM

cm said responsibility of cow protection hand over to police enforcement bureau

हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेस की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि  किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को...

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेस की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि  किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है। वहीं उन्होंने हिंसा के बाद विपक्षियों द्वारा हो रही बयानबाजी को लेकर कहा कि राजनीतिक राजनीतिक पार्टियों से मेकी अपील है कि वे भी घटना के सम्बंध राजनीति न करें और यदि वह इस मामले में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो उस पर अमल किया जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए एहतियात के तौर पर नूंह में आईआरबी की एक बटालियन स्थायी रूप से तैनात की जाएगी। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके। इस बटालियन में लगभग 1000 जवान होंगे। इसके अलावा, पुलिस इनफोर्समेंट ब्यूरो का दायरा बढ़ाते हुए इसे नूंह में गौ-रक्षा की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जिसके लिए 100 जवान विशेष रूप से लगाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम युवाओं को गौरक्षा दल की टीम शामिल किया जाएगा।

वहीं एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भडक़ाऊ भाषण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वाले लोगों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों पर साईबर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।   सीसीटीवी कैमरों के रिकार्ड की भी जांच की जा रही है।  

​उन्होंने कहा कि इस घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक शामिल है। उन्होंने कहा कि मृतक होमगार्ड के जवानों के परिजनों को नीति के तहत 57-57 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!