Edited By Isha, Updated: 16 Mar, 2025 03:46 PM

हरियाणा के सीएम नायब सैनी कल विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करेंगे। बतौर वित्तमंत्री सीएम नायब सैनी पहला बजट पेश करेंगे। इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल भी वित्तमंत्री के रूप में बजट पेश कर चुके है
चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी कल विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करेंगे। बतौर वित्तमंत्री सीएम नायब सैनी पहला बजट पेश करेंगे। इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल भी वित्तमंत्री के रूप में बजट पेश कर चुके है।
विधानसभा की कार्यवाही कल दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इसके बाद सीएम बजट पेश करेंगे। इस बार के बजट में भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किए है। नायब सैनी अपने पहले बजट को महिला बिग गिफ्ट थीम पर रखेंगे। महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएगी।
बजट करीब 2 लाख करोड़ का हो सकता है। सीएम सैनी महिलाओं को 2100 रुपए महीना देने का अपना चुनावी वादा भी पूरा करेंगे। इसके साथ ही घरेलू महिलाओं को राहत देने के लिए 500 रुपए में सस्ते सिलेंडर देने का दायरा भी बढ़ा सकते हैं। युवाओं को रिझाने के लिए वह अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान 2 लाख सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा करेंगे। सैनी बजट में हर साल औसतन 40 हजार युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान करेंगे।
बजट में एक और बड़ी योजना महिला उद्यमियों को लेकर होगी। इस योजना के जरिए सरकार उद्यमी महिलाओं को एक लाख रुपए तक का लोन ब्याज मुक्त देगी। बजट में इसके लिए भी सीएम नायब सैनी प्रावधान करेंगे।
नायब सैनी इस बजट में राज्य के कर्मचारियों को भी खुश करने का ऐलान कर सकते हैं। हाल ही में सैनी के साथ विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि बैठक भी कर चुके है। कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि ग्रुप-सी के कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा 58 से बढ़ाकर 60 साल की जाए। साथ ही फोर्थ क्लास की नौकरी की उम्र सीमा 60 से 62 साल तक की जाए।
नायब सैनी पहले बजट में विधायकों को राहत दे सकते हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सरकार से टीए और डीए बढ़ाने की मांग की है। विधायकों की मांग को देखते हुए सीएम सैनी बजट में उनके लिए राहत भरा फैसला ले सकते हैं।