CM खट्टर ने हिमाचल में संभाली प्रचार की कमान, बोले- कांग्रेस की सरकार में जड़ों तक था भ्रष्टाचार

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 30 Oct, 2022 06:43 PM

cm manohar lal took charge of campaigning in himachal

बद्दी के मंधाला गांव में आयोजित जनसभा में मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार एक सिद्धांत पर कार्य करती है। हमारी सरकार 3-सी - करप्शन, क्राइम और कास्ट से जुड़ी राजनीति पर प्रहार करती है।

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर हो रही सरगर्मियों के बीच रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली। मनोहर लाल दून विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक और इस बार के प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। बद्दी के मंधाला गांव में आयोजित जनसभा में मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार एक सिद्धांत पर कार्य करती है। हमारी सरकार 3-सी पर प्रहार करती है। ये 3 सी हैं- करप्शन, क्राइम और कास्ट से जुड़ी राजनीति।

 

PunjabKesari



उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में करप्शन जड़ों तक पहुंच चुका था। एक बार तो राजीव गांधी ने बयान दिया था कि हम ऊपर से 1 रुपया भेजते हैं तो नीचे केवल 15 पैसे पहुंचते हैं। उस समय हम कांग्रेस से पूछते थे कि 85 पैसे कहां जाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनते ही देशभर में करप्शन पर अंकुश लगाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई। राज्यों में भी भाजपा सरकारों ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में तो हमने यहां तक कहा है कि चाहे सत्ता पक्ष का कोई मंत्री, विधायक, सरकारी कर्मचारी, कोई नागरिक गलत काम करता हो या चाहे मनोहर लाल का भाई भी किसी गलत काम में संलिप्त पाया जाए तो उसको पकड़ कर अंदर कर दो। समाज में भ्रष्टाचार बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जाति पर आधारित राजनीति को खत्म करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों तथा समाज को एक साथ आना होगा तभी समाज में एक नया सुधार लाया जा सकता है।



मनोहर लाल ने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार ने विकास के कई काम किए हैं, जितने पिछली सरकारों के कार्यकाल में भी नहीं हुए। प्रदेश में हाईवे बनाए जा रहे हैं। पर्यटन के नाते भी यहां सरकार ने कई काम किए हैं। अटल टनल बनाकर एक आयाम स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों से अपील की कि पिछली बार की तरह इस बार भी हिमाचल में डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग दें और 12 नवंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी को भारी मतों से जिताने का काम करें।

 

PunjabKesari



उन्होंने कहा कि हिमाचल और हरियाणा का सुदृढ़ संबंध व साझेदारी है। दोनों राज्यों के बीच निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। बद्दी-पिंजौर सड़क पर बसौला बाईपास बन रहा है, जो जल्दी जनता को समर्पित होगा। इसके बनने से जाम से निजात मिलेगी। नानकपुर में सीएचसी बनी है, जिसका लाभ मंधाला के लोगों को भी मिल रहा है। छठ पूजा के लिए शाहपुर में घाट बनवाया है। इसके अलावा, मंधाला बरोटीवाला रोड़ का कार्य चुनाव आचार संहिता के बाद करवा दिया जाएगा। हरियाणा -हिमाचल के बीच कई अन्य परियोजनाओं को लेकर भी एमओयू हुए हैं। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में नई शिक्षा नीति लागू की है। इसमें मेडिकल शिक्षा, इंजीनियरिंग, लॉ आदि के पाठ्यक्रम स्थानीय भाषा में डिजाइन करने पर जोर दिया गया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाएं चलाकर आमजन का कल्याण किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा में बड़े बदलाव हो रहे हैं। सरकार ने संस्कृति मॉडल स्कूल खोले हैं। इसी प्रकार, हिमाचल में भी भाजपा सरकार शिक्षा में बड़े बदलाव ला रही है।


 मनोहर लाल ने कहा कि लालच देने वाली एक पार्टी तो हिमाचल से जा चुकी है। कांग्रेस भी नए नए प्रलोभन देने का प्रयास कर रही है। लेकिन नागरिकों को किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना है। बल्कि समझदारी से ईमानदार छवि वाले भाजपा के प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी को अपना मत देकर विजयी बनाना है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!