Edited By Isha, Updated: 09 Feb, 2021 11:47 AM

उत्तराखंड त्रासदी कोष में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने स्वैच्छिक कौष से 11 करोड़ रूपये देने की घोषणा की है। उत्तराखंड में 2 दिन पहले जोशीमठ के पास ग्लेशियर फटने की वजह से हादसा हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार देव
चंडीगढ़ (धरणी): उत्तराखंड त्रासदी कोष में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने स्वैच्छिक कौष से 11 करोड़ रूपये देने की घोषणा की है। उत्तराखंड में 2 दिन पहले जोशीमठ के पास ग्लेशियर फटने की वजह से हादसा हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार देवभूमि उत्तराखंड को हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी।
बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को आई तबाही ने कई लोगों की जान ले ली. इसके अलावा सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिनका अभी तक पता नहीं चल सका है। तपोवन में एक लंबी सुरंग में अभी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के लिए दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस हादसे के बाद 170 से ज्यादा लोग लापता हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)