Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Apr, 2025 03:26 PM

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में नजर आए। यहां एक मामले की सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने नगर निगम के एक्सईएन को आड़े हाथ लिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में नजर आए। यहां एक मामले की सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने नगर निगम के एक्सईएन को आड़े हाथ लिया। चार साल से चली आ रही सीवर की समस्या का समाधान न करने पर मुख्यमंत्री ने एक्सईएन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में भी मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, आज स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में 19 एजेंडे रखे गए। इसमें एक शिकायत बेगमपुर खटोला के सीवर ओवरफ्लो की थी। पिछले चार साल से बेगमपुर खटौला का सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। समस्या के लिए लोगों ने कई बार नगर निगम अधिकारियों को कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए संबंधित एक्सईएन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई व्यवस्था की बदहाली किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीवरेज का पानी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक नहीं पहुंच पा रहा था। ऐसे में अधिकारी ने इस पर कार्रवाई करते हुए जनता को राहत क्यों प्रदान नहीं की। इतना ही नहीं जब एनजीटी के आदेश हैं कि पानी को शोधित किए बिना ड्रेन में नहीं छोड़ा जाना तो बिना शोधित पानी को क्यों ड्रेन में छोड़ा जा रहा था।
वहीं, कादरपुर के रहने वाले ज्ञानचंद ने कहा था कि कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। शासन और प्रशासन उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।