अवैध बसों पर सीएम फ्लाइंग का शिकंजा, 20 से अधिक अवैध बसों किया काबू

Edited By Deepak Paul, Updated: 10 Jan, 2019 05:14 PM

cm flying scraps on illegal buses over 20 illegal buses

रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) की लाख कोशिशों के बावजूद रेवाड़ी में अवैध बस संचालकों का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जोकि न केवल प्रदेश सरकार को प्रतिमाह लाखों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) की लाख कोशिशों के बावजूद रेवाड़ी में अवैध बस संचालकों का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जोकि न केवल प्रदेश सरकार को प्रतिमाह लाखों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं, बल्कि नियमों को भी ताक पर रखकर सवारियों की जान जोखिम में डालकर उन्हें सफर करावा रहे हैं। इसी के चलते सीएम स्कवायड टीम ने आज लगातार दूसरी बार बड़ी धरपकड़ कार्रवाई करते हुए 20 से अधिक अवैध बसों को कब्जे में लिया। जिला में हुई सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई से अवैध बस संचालकों में हडक़ंप मच गया।

PunjabKesari, cm, flying, bus, RTO,bjp

सीएम स्कवायड टीम आज सुबह सवेरे दिल्ली रोड स्थित मसानी गांव के पास पहुंची, जहां टीम ने करीब आधा दर्जन बसों को कब्जे में लिया। इसके बाद टीम ने नारनौल रोड स्थित गोपालदेव चौक पर धरपकड़ अभियान चलाया। वहां भी अनेक बसों को कब्जे में लेकर उन पर कार्यवाही की गई।

PunjabKesari, cm, flying, bus, RTO,bjp

सीएम स्कवायड के डीएसपी का कहना है कि पिछले दिनों पकड़ी गई बसों के चालान किए गए थे। उसी के साथ अब भी बिना परमिट व टैक्स अदा किए बिना सडक़ों पर दौडऩे वाली बसों के चालान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा और बिना परमिट सडक़ो पर दौडऩे वाले अवैध वाहनों को किसी सूरत में बक्चशा नहीं जाएगा। जहां तक ओवरलोड डंपरों का सवाल है तो उन पर भी जल्द ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

PunjabKesari, cm, flying, bus, RTO,bjp

आपको बता दें कि अवैध बस संचालकों पर शिकंजा कसते हुए रेवाड़ी के अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव द्वारा पिछले कई माह से बिना परमिट सडक़ों पर दौडऩे वाली बसों पर शिकंजा कसा गया, लेकिन उसके बावजूद ये अवैध बस संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और आज इस कार्रवाई के बाद देखना ये होगा कि सीएम फ्लाइंग की इस बड़ी कार्रवाई का कितना असर देखने को मिलता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!