CM Flying Raid In Hansi: रबड़ फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड, कई अनियमितताओं की जांच

Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Aug, 2025 07:04 PM

cm flying raids rubber factory in hansi news

सीएम फ्लाइंग टीम ने हांसी के गांव हाजमपुर स्थित एक रबड़ निर्माण फैक्ट्री पर छापा मारा। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई।

हांसी (संदीप सैनी) : गुरुवार शाम को सीएम फ्लाइंग टीम ने हांसी क्षेत्र के गांव हाजमपुर स्थित एक रबड़ निर्माण फैक्ट्री पर छापा मारा। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई, जिसमें फायर विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जीएसटी विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे।

सूत्रों के अनुसार, इस फैक्ट्री को लेकर पहले से अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर टीम ने फैक्ट्री में कई घंटे तक सघन जांच की। इस दौरान फायर सेफ्टी मानकों, प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था और टैक्स से संबंधित दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की गई।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी दीपक ने बताया कि उन्हें सीएम फ्लाइंग टीम से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अन्य विभागों के साथ संयुक्त कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है और यदि कोई खामियां पाई जाती हैं, तो संबंधित प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान फैक्ट्री में उपयोग हो रहे कच्चे माल, तैयार उत्पाद, कच्चे तेल और रासायनिक पदार्थों की भी जांच की गई। साथ ही यह भी देखा गया कि क्या प्रदूषण नियंत्रण उपकरण सही ढंग से स्थापित हैं या नहीं।

सीएम फ्लाइंग टीम की उपस्थिति से फैक्ट्री प्रबंधन में खलबली मच गई। अधिकारियों ने कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। प्रारंभिक जांच में गड़बड़ियों के संकेत मिले हैं, जिसके चलते फैक्ट्री संचालकों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में हांसी क्षेत्र की कई औद्योगिक इकाइयों पर सीएम फ्लाइंग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इससे प्रशासनिक सतर्कता और पारदर्शिता को मजबूती मिल रही है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!