चुनौती दिए जाने पर CM ने हुड्डा पर किया कटाक्ष, चुनाव लड़े तो भाजपा का सामान्य कार्यकर्ता भी हरा देग

Edited By Isha, Updated: 13 Oct, 2020 04:44 PM

cm challenged sarcasm on hooda if challenged he will defeat general bjp worker

बरौदा उपचुनाव में मुख्यमंत्री को स्वयं चुनाव लडऩे की चुनौती दिए जाने पर मनोहर लाल ने नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष व पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा स्वयं चुनाव लड़ें तो भाजपा का सामान्य कार्यकर्ता भी हरा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि...

सोनीपत: बरौदा उपचुनाव में मुख्यमंत्री को स्वयं चुनाव लडऩे की चुनौती दिए जाने पर मनोहर लाल ने नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष व पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा स्वयं चुनाव लड़ें तो भाजपा का सामान्य कार्यकर्ता भी हरा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हुड्डा यदि बरौदा के उपचुनाव मैदान में उतरना चाहें तो उनका स्वागत है। मनोहर लाल ने जींद उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि हुड्डा वहां एक प्रयोग कर चुके हैं। वह अपनी पार्टी के वरिष्ठतम नेता रणदीप सिंह सुर्जेवाला को जींद के चुनाव में लेकर आए, लेकिन हमारी पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता डा. कृष्ण मिड्ढा ने उन्हें भारी मतों के अंतर से पराजित कर दिया। ऐसा प्रयोग यदि हुड्डा बरौदा के चुनाव मैदान में करना चाहते हैं तो करके देख लें। वह किसी अन्य कद्दावर नेता को यहां चुनाव मैदान में उतारने की बजाय खुद चुनाव लड़ें। तब भाजपा-जजपा गठबंधन का सामान्य और स्थानीय उम्मीदवार उन्हें शिकस्त देगा। हम सामान्य कार्यकर्ता से हुड्डा को हराने का दम रखते हैं।

बरौदा के लिए उम्मीदवार का चयन करना बड़ी चुनौती
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकार किया बरौदा के लिए उम्मीदवार का चयन करना बड़ी चुनौती है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में अनुशासन है। चुनाव से पहले हर कोई चाहता है कि उसे टिकट मिले। सब अपने-अपने तरीके से इसके लिए प्रयास भी करते हैं। स्वस्थ लोकतंत्र भी यही है, लेकिन भाजपा की प्रांतीय चुनाव समिति में नाम तय करने के बाद इसे केंद्रीय चुनाव समिति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाता है। केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद उम्मीदवार फाइनल होते ही बाकी दावेदार उसे जिताने के लिए अपनी कमर कस लेते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!