अब आसान हो जाएगा सफर! हरियाणा में इस बड़े प्रोजेकट को CM ने दी मंजूरी

Edited By Isha, Updated: 20 Feb, 2025 11:26 AM

cm approves this big project in haryana

दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। महेंद्रगढ़ जिले से चरखी दादरी व रोहतक को जोड़ने वाले 90.31 किलोमीटर लंबे प्रमुख सड़क मार्ग को हरियाणा सरकार ने स्टेट हाईवे का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

चंडीगढ़: दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। महेंद्रगढ़ जिले से चरखी दादरी व रोहतक को जोड़ने वाले 90.31 किलोमीटर लंबे प्रमुख सड़क मार्ग को हरियाणा सरकार ने स्टेट हाईवे का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।


यह सड़क रोहतक जिले की सीमा से शुरू होकर चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिले के मंडी अटेली तक पहुंचती है। सड़क मार्ग का लोक निर्माण विभाग ने प्रादेशिक राज्यमार्ग-34 घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस महत्वूर्ण प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।


अटेली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के अलावा जिले में खुशी का माहौल है। इस सड़क मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा मिलने पर गांव बाघोत से गुजरने वाले 152डी पर बागौत कट का रास्ता साफ हो गया है। यह सड़क 3 जिलों के 4 नेशनल हाईवे व दो स्टेट हाईवे को आपस में कनेक्टिविटी देगी। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि इस आशय का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस रोड को प्रमुख सड़क मार्ग-124 के रूप में जाना जाता था।


रोहतक, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ की सीमाओं से गुजरने वाली इस सड़क से -709 एक्सटेंशन रोड, 152 डी-148 बी-11 सहित स्टेट हाईवे-20 व स्टेट हाईवे- 24 जुड़े हुए हैं।इस सड़क मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा मिलने पर अब इसके नवनिर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही, गांव बागौत में 152 डी पर बागौत कट का रास्ता भी साफ हो गया है।

 

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने धरने को कट के लिए आश्वासन दिया था। गांव बाघोत से गुजरने वाले 152 डी पर कट की मांग को लेकर कई गांवों के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया था। 429 दिन तक चले इस धरने को 13 मई 2024 को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आश्वासन के बाद 14 मई को समाप्त करने की घोषणा की गई थी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!