हरियाणा के इस जिले का सिविल अस्पताल का होगा अपग्रेड, 100 से बढ़कर 200 बेड का बनेगा

Edited By Isha, Updated: 18 Oct, 2025 08:00 AM

civil hospital in this haryana district will be upgraded from 100 to 200 bed

हरियाणा सरकार राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त करने की दिशा में एक और कदम उठाने जा रही है। नारनौल स्थित सिविल अस्पताल अब 100 बेड से बढ़ाकर 200 बेड का बनाया जाएगा। लगभग 2773 लाख

डेस्क : हरियाणा सरकार राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त करने की दिशा में एक और कदम उठाने जा रही है। नारनौल स्थित सिविल अस्पताल अब 100 बेड से बढ़ाकर 200 बेड का बनाया जाएगा। लगभग 2773 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस अपग्रेडेशन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शुक्रवार को यहां बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूर न जाना पड़े और आधुनिक सुविधाएं उन्हें अपने ही जिले में उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि अस्पताल के विस्तार से नारनौल और आसपास के इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब मरीजों को रेफर करने की स्थिति कम होगी और गंभीर मामलों में भी इलाज स्थानीय स्तर पर ही संभव हो सकेगा।

 
इसके साथ ही नए वार्ड, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और लैब सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। प्रदेश सरकार ने हाल ही में करीब 60 करोड़ रुपए की लागत से 25 से अधिक नए स्वास्थ्य भवनों का निर्माण पूरा किया है। इनमें 13 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, 12 सब हेल्थ सेंटर, 3 प्राइमरी हेल्थ सेंटर, एक कम्युनिटी हेल्थ सेंटर और एक सब-डिविजनल हॉस्पिटल शामिल हैं। इनसे ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

 स्वास्थ्य विभाग पुराने अस्पतालों के नवीनीकरण, मरम्मत और सौंदर्यकरण पर भी फोकस कर रहा है। उद्देश्य है कि मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक माहौल में इलाज मिल सके। साथ ही आधुनिक उपकरणों की खरीद, पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में भी तेजी से काम किया जा रहा है।

 आरती राव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल इलाज उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!