डॉक्टरों और दवाइयों की कमी से जूझ रहा नागरिक अस्पताल, मरीजों को हो रही परेशानी
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 10 Jun, 2023 11:40 PM

प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोतरी के लाख बड़े-बड़े दावे करते है।
टोहाना(सुशील): प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोतरी के लाख बड़े-बड़े दावे करते है, लेकिन पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के हल्के में बने नागरिक अस्पताल में सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। एक तरफ जहां अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है तो वहीं दवाइयों का भी टोटा बना हुआ है। जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉक्टरों की लिखी दवाइयां अस्पताल में नहीं मिलती
नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर द्वारा जो दवाइयां लिखी जाती है। उनमें से अधिकतर दवाइयां अस्पताल के स्टोर में नहीं मिलती है। जिसके चलते उन्हें बाहर से महंगी दवाई लानी पड़ रही है। लोगों ने सरकार व प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र हल करने व अस्पताल दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की है। ताकि उन्हें कोई परेशानी ना आए। जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए खांसी, शुगर और बीपी की दवाई और रेबीज के इंजेक्शन सहित अनेक दवाईयो की कमी बनी हुई है। जिसके चलते मरीजों को अस्पताल के बाहर से महंगी दवाई खरीदनी पड़ती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)