नगर परिषद ने प्रॉपर्टी आईडी और हाउस टैक्स से 1 महीने में कमाए 75 लाख रुपए

Edited By Isha, Updated: 13 Oct, 2020 11:40 AM

city council earns 75 lakh rupees in 1 month from property id and house tax

प्रदेश के शहरों में बिना प्रॉपर्टी आईडी के कोई रजिस्ट्री नही हो सकती है। सरकार ने जब से प्रॉपर्टी आईडी को अनिवार्य किया है । उसी वक्त से नगर निकायों की बल्ले बल्ले हो गई है। प्रॉपर्टी आईडी के कारण ही बहादुरगढ़ नगर परिषद को एक महीने में 75 लाख की...

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़):  प्रदेश के शहरों में बिना प्रॉपर्टी आईडी के कोई रजिस्ट्री नही हो सकती है। सरकार ने जब से प्रॉपर्टी आईडी को अनिवार्य किया है । उसी वक्त से नगर निकायों की बल्ले बल्ले हो गई है। प्रॉपर्टी आईडी के कारण ही बहादुरगढ़ नगर परिषद को एक महीने में 75 लाख की आमदनी हो चुकी है, जो लोग हाउस टैक्स भरने में रूचि नही दिखाते थे, वो अब खुद आकर हाउस टैक्स भर रहे हैं ताकि उन्हे उनकी प्रॉपर्टी आईडी विद नो ड्यूज मिल सके। क्योंकि बिना प्रॉपर्टी आईडी के लिए रजिस्ट्री का टोकन भी नही कट रहा है।

बहादुरगढ़ नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह ने बताया कि एक सितम्बर से लेकर अब तक नगर परिषद को 75 लाख 15 हजार 460 रूप्ए की आमदन हो चुकी है। इस आमदनी में सबसे बड़ा हिस्सा विकास शुल्क का है। 53 लाख 59 हजार 988 रूप्ए विकास शुल्क के। 21 लाख 45 हजार 121 रूप्ए हाउस टैक्स से और 1 लाख 3 हजार 51 रूप्ए यूजर टैक्स से नगर परिषद ने कमाए हैं। कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी के लिए हैल्प डैस्क भी बनाई गई है ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना आए। जिस किसी की प्रॉपर्टी आईडी नही बनी है वो अपने रजिस्टर्ड दस्तावेज जमा करवा कर अपनी आईडी बनवा भी सकता है।

बहादुरगढ़ नगर परिषद को यू तो कई मदों से आमदनी होती है। लेकिन हाउस टैक्स से एक फाइनेंशियल ईयर में करीबन डेढ़ करोड़ की आमदनी होती  आई है हालांकि हर बार टारगेट इससे कहीं बड़े सैट किए जाते रहे हैं। लेकिन इस बार जिस तरह के रूझान आ रहे हैं उससे साफ लगता है कि नगर परिषद की हाउस टैक्स से आमदनी भी काफी बढ़ने वाली है। जिसका फायदा शहरवासियों को ही मिलेगा। क्योंकि परिषद के पास जितना ज्यादा पैसा होगा उतनी ही लोगों की सहूलियतों पर खर्च किया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!