Edited By Manisha rana, Updated: 26 May, 2023 05:44 PM

अंबाला पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए बड़ा ऑपरेशन अभियान चला रही है। जिनके खिलाफ दो या दो से ज्यादा मामले दर्ज है, उनकी निशानदेही पुलिस इन दिनों कर रही है।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए बड़ा ऑपरेशन अभियान चला रही है। जिनके खिलाफ दो या दो से ज्यादा मामले दर्ज है, उनकी निशानदेही पुलिस इन दिनों कर रही है। जिसमें पुलिस को लगातार कामयाबी भी मिल रही है।
3 स्नैचर्स को किया काबू
बता दें कि आज सीआईए-1 ने तीन स्नैचर्स को काबू किया है जो महिलाओं के कान की बालियां छीन कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इन तीनों के पकड़े जाने से तीन वारदातों के सुलझने का भी दावा किया है।
पैसों व नशे की जरुरत को पूरा करने के लिए करते थे स्नेचिंग
एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पकड़ा गया जसबीर सिंह, हमीर सिंह व जसबीर सिंह जस्सी तीनों अंबाला के जलबेड़ा गांव के रहने वाले हैं और पहले भी इन कामों में स्लिंप्त रहे हैं। यह लोग अपने पैसों की जरूरत व नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए स्नेचिंग की वारदातें करने का काम करते थे। यह इसके इलावा दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। पुलिस ने इनसे बाइक व लूटी गई बालियां बरामद कर ली है। एसपी ने बताया कि हम अपराधियों के खिलाफ पूरा महीना अभियान चला उन्हें काबू करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)