Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Apr, 2025 05:34 PM

फरीदाबाद की NIT में दौलत धर्मशाला के पास बने बाल भवन में रह रहे निराश्रित बच्चों का टॉयलेट में बर्तन धोते हुए वीडियो सामने आया है। इसमें बच्चे खाना खाने वाली प्लेट टॉयलेट सीट के पास प्रेशर पाइप से धोते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा...
डेस्कः हरियाणा के फरीदाबाद के गांव सारण में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों से कूड़ा भरने वाला मामला शांत नहीं हुआ था। एक ओर इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है। दरअसल, फरीदाबाद की NIT में दौलत धर्मशाला के पास बने बाल भवन में रह रहे निराश्रित बच्चों का टॉयलेट में बर्तन धोते हुए वीडियो सामने आया है। इसमें बच्चे खाना खाने वाली प्लेट टॉयलेट सीट के पास प्रेशर पाइप से धोते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
दूसरी ओर वीडियो सामने आने के बाद फरीदाबाद DC विक्रम सिंह ने मामले की जांच करने को लेकर आदेश जारी किए हैं। करीब 12 सेकेंड के इस वीडियो में दो छोटे-छोटे बच्चे खाना खाने वाली प्लेट हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं।यह वीडियो जनवरी का बताया जा रहा है।
19 फरवरी को विभाग की टीम करेंगी जांच
इस मामले में बाल भवन में बाल विकास से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्होंने बाल संरक्षण विभाग हेडक्वार्टर और DC ऑफिस को रिपोर्ट बनाकर भेज दी थी। 19 फरवरी को विभाग के हेडक्वार्टर से एक टीम आकर जांच कर गई थी। तब से यह मामला हेडक्वार्टर के उच्च अधिकारियों के अधीन है।
मामले की पूरी जांच की जाएगीः DC
इस मामले पर फरीदाबाद DC विक्रम सिंह ने कहा है कि बच्चों का टॉयलेट में बर्तन धोते का वीडियो सामने आया है। इस मामले की पूरी जांच की जाएगी। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से रिपोर्ट की जानकारी लेकर वह मामले में संज्ञान लेंगे। बता दें इस बाल भवन में बाल कल्याण समिति (CWC) में उन बच्चों को रखा जाता है जो किसी भी प्रकार की हिंसा के शिकार, बाल मजदूरी से छुड़ाए गए और अनाथ बच्चों हो। वर्तमान में इस बाल भवन में 20 बच्चे रह रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)