Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Jan, 2025 08:49 PM
प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
हिसार (विनोद सैनी): प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक से पहले मुख्य सचिव विवेक जोशी ने एयरपोर्ट का अवलोकन भी किया, उन्होंने हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के साथ साथ इस पर होने वाली गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए तमाम पहलुओं पर जानकारी ली। मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट के हैंगर,लाइटिंग,टर्मिनल के साथ साथ एयरपोर्ट के लिए एक्वायर पूरी जमीन में कौन सा प्रोजेक्ट कहां बन रहा और आगे का क्या प्लान हैं तथा कब तक यह चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा, इस बारे जानकारी लेते हुए विशेष दिशा निर्देश भी दिए।
एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बैठक में एयरपोर्ट के अब तक के हुए विकास कार्यों बारे प्रेजेंटेशन के जरिये मुख्य सचिव विवेक जोशी को जानकारी दी। इस दौरान हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारियों ने मुख्य सचिव विवेक जोशी के समक्ष बताया कि तीन चरणों में एयरपोर्ट को बनाये जाने का काम किया जा रहा, दूसरे चरण का काम जारी है। इसी के तहत टर्मिनल का कार्य भी किया जाना है। साथ ही जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए एमओयू हो चुके है।
मुख्य सचिव विवेक जोशी ने इस बीच कहा कि एयरपोर्ट से जुड़े तमाम कार्यो को तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ही करे। उन्होंने इस दौरान बेंगलुरु में आने वाले दिनों में होने वाले एयरशो के दौरान यहां से सम्बंधित स्टॉल इत्यादि लगाने का सुझाव भी दिया। साथ ही कहा कि सुरक्षा के लिहाज से जितने पैमाने होते है, उनको जरूर ख्याल रखे। बैठक के दौरान मुख्य सचिव विवेक जोशी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से आने वाले दिनों में जल्द पूरे होने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी अपडेट रिपोर्ट मांगी। बैठक में मौजूद अलग अलग विभागों के अधिकारियों ने अब तक के हुए कामकाज का ब्यौरा भी दिया।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक का जितना कार्य दिया गया था, वो बिजली का कार्य पूरा किया जा चुका है। वहीं, पब्लिक हेल्थ से जुड़े कामकाज में तेजी लाने को लेकर भी अधिकारियों ने आश्वासन दिया। इस दौरान हिसार के कमिश्नर ए.श्रीनिवास, उपायुक्त अनीश यादव, सिविल एविएशन डिपार्टमेंट से वीपी अग्रवाल, कैप्टन राजेश प्रताप सिंह, एचएडीसी के सीईओ जयदीप बल्हारा, अमरजीत सिंह, बीएसएनएल से जे.सी लाठर, एसडीएम ज्योति मित्तल, सीटीएम हरिराम, पब्लिक हेल्थ के एसई आर.के शर्मा, विमल कुमार, सुमित शर्मा, विजेंद्र लाम्बा, एलपी सिंह सहित अलग अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।