हरियाणा में नकल गिरोह का भंडाफोड़, फ्लाइंग टीम ने टीचर समेत कई संदिग्ध पकड़े

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Mar, 2025 07:13 PM

cheating gang busted in haryana flying squad arrested several suspects

हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल पर सख्ती के तमाम दावों के बावजूद हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। ताजा मामला गांव शामड़ी का है, जहां एक मकान में बैठे कुछ टीचर नकल सामग्री तैयार कर रहे थे।

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल पर सख्ती के तमाम दावों के बावजूद हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। ताजा मामला गोहाना के गांव शामड़ी का है, जहां एक मकान में बैठे कुछ टीचर नकल सामग्री तैयार कर रहे थे। इसी दौरान बोर्ड की फ्लाइंग टीम ने छापा मारकर मौके से कई शिक्षकों को पकड़ लिया। उनके पास से परीक्षा से संबंधित कई कोड, मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गई है 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गोहाना के शामड़ी गांव के सरकारी स्कूल मे बने परीक्षा केंद्र में दसवीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर आयोजित किया गया था। परीक्षा के दौरान फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली कि स्कूल के पास स्थित एक मकान में नकल सामग्री तैयार की जा रही है। सूचना मिलते ही बोर्ड की टीम और प्रशासन ने मौके पर छापा मारा। जांच के दौरान मकान में कुछ निजी स्कूलों के शिक्षक और अन्य संदिग्ध लोग नकल की पर्चियां तैयार करते हुए पाए गए। टीम को मौके पर कई मोबाइल फोन मिले, जिनमें परीक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी और कोड मौजूद थे।

PunjabKesari

फ्लाइंग टीम को मिली हैं अहम जानकारी

फ्लाइंग टीम ने जब मौके से बरामद मोबाइल फोन की जांच की, तो उसमें कई एग्जाम से जुड़े सेट कोड और प्रश्नों के हल मौजूद थे। यही नहीं, इन मोबाइलों में ऐसे नंबर भी सेव थे, जिन पर परीक्षा से जुड़े संदेश भेजे गए थे। अधिकारियों ने कहा कि फोन की कॉल डिटेल्स और चैट हिस्ट्री की जांच की जा रही है, जिससे यह पता चलेगा कि नकल का नेटवर्क कितना बड़ा है और कौन-कौन इसमें शामिल है। फ्लाइंग टीम ने मौके से कई लोगों को पकड़कर उनके बयान लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी की पुलिस और शिक्षा विभाग द्वारा जांच जारी है।

दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा- डीसीपी

इस मामले में मौके पर पहुंचे गोहाना के डीसीपी रविन्द्र तोमर ने बताया कि शामड़ी गांव में एक मकान से लिखे हुए प्रश्न पत्र मिले हैं। ये परीक्षा से पहले आउट किए गए थे। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

गहन जांच की जाएगी- एसडीएम

वहीं गोहाना एसडीएम अंजलि ने कहा कि, हमारी टीम ने बोर्ड की फ्लाइंग टीम के साथ मिलकर स्कूल की जांच की थी। वहीं पास के एक मकान में कुछ संदिग्ध गतिविधियां पकड़ी गईं। मौके से मिली महिलाओं के मोबाइल फोन में भी बच्चों के एग्जाम से जुड़े सेट कोड मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा नकल गिरोह हो सकता है, जिसकी गहन जांच की जाएगी। इसके अलावा स्कूल स्टाफ और छात्रों से भी बयान लिए गए हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!