Edited By Manisha rana, Updated: 24 Jan, 2023 11:17 AM

साइबर अपराधी आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों की कड़ी मेहनत से जोड़ी गई पूंजी को ठग रहे है। ऐसा ही एक मामला रादौर से सामने आया है जहां पीड़ित ने...
रादौर (कुलदीप सैनी) : साइबर अपराधी आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों की कड़ी मेहनत से जोड़ी गई पूंजी को ठग रहे है। ऐसा ही एक मामला रादौर से सामने आया है जहां पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक रादौर निवासी प्रितपाल का भांजा कनाडा में रहता है। प्रितपाल ने बताया कि उसके पास कनाडा के नम्बर से फोन आया कि वो उसका भांजा बोल रहा है और उसे पैसों की सख्त जरूरत है, नहीं तो उसे कनाडा में जेल के साथ उसका वीजा भी रद्द हो सकता है। उसके बाद उसने कलकत्ता के व्यक्ति का नम्बर व अकाउंट नम्बर उसे दिया कि इस अकाउंट में छह लाख रुपए ट्रांसफर कर दे, जिसके बाद उसने दो किस्तों में पांच लाख 55 हजार रुपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। छह दिन बाद जब मैने अपने पैसे उससे मांगे, तो उसके बाद उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उसने रोहतक से भांजे का नम्बर लिया ओर उससे बात की तो उसने बताया कि उसने कोई फोन नहीं किया। फिलहाल पीड़ित प्रितपाल ने इस बारे पुलिस में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)