Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Feb, 2025 04:05 PM

जनस्वास्थ्य विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी पाने का मामला सामने आया है। जिसमें रेवाड़ी जिले के गांव बालावास जामापुर निवासी ज्वाइनिंग लेटर लेकर एक्सईएन कायार्लय में पहुंचा और खुद की ज्वाइनिंग करवाने की बात कही। ज्वाइनिंग लेटर को देखकर एक्सईएन भी हैरान...
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): जनस्वास्थ्य विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी पाने का मामला सामने आया है। जिसमें रेवाड़ी जिले के गांव बालावास जामापुर निवासी ज्वाइनिंग लेटर लेकर एक्सईएन कायार्लय में पहुंचा और खुद की ज्वाइनिंग करवाने की बात कही। ज्वाइनिंग लेटर को देखकर एक्सईएन भी हैरान रह गया। क्योंकि लेटर पर एक्सईएन विभाग की मोहर व एक्सईएन के हरे रंग में हस्ताक्षर किए हुए थे। एक्सईएन द्वारा किए जाने वाले हस्ताक्षर से मेल नहीं खा रहा। जिसके बाद उन्होंने अन्य अधिकारियों को कार्यालय में बुलाकर युवक से पूछताछ की।
विभाग के कर्मचारी को दिए थे 50 हजार रुपयेः युवक
विभाग में डब्ल्यूपीओ की नौकरी पाने वाला युवक कृष्ण कांत जब सोमवार को एचकेआरएन के तहत मिले लेटर को लेकर कार्यालय में पहुंचा तो अधिकारियों को फ्रॉड तरीके से नौकरी पाने का अंदेशा हुआ और उन्होंने युवा ये पूछताछ शुरू की तो युवक ने बताया कि उन्होंने विभाग के ही सुनील नाम के कर्मचारी को 50 हजार रुपये दिए हैं, तब जाकर उनको ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है। कृष्णकांत को दिए गए ज्वाइनिंग लेटर में एचकेआरएन के तहत डब्ल्यूपीओ पद पर 4 फरवरी को ज्वाइन करना था। लेकिन किसी कारणवश वह नहीं पहुंच पाया और जब सोमवार को विभाग कार्यालय में ज्वाइन करने के लिए पहुंचा तो विभाग अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच करने के लिए पुलिस को शिकायत दी गई है।
कृष्णकांत सोमवार को दोपहर में जब ज्वाइन करने के लिए पहुंचा तो विभाग अधिकारियों ने पूछा कि आपको यह ज्वाइनिंग लेटर किसने दिया है, उनको कोई मोबाइल नंबर आदि है क्या, तो युवा कृष्णकांत ने अपने मोबाइल फोन में सुनील नाम के युवक का आई कार्ड दिखाते हुए कहा कि हमें तो सुनील ने लेटर देकर भेजा है और विभाग में डब्ल्यूपीओ पद पर ज्वाइन करने की बात कही है। विभाग के अधिकारियों ने युवक की पहचान सुनील कुमार के रूप में की है, जो कि पहले जनस्वास्थ्य विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था और करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी रहा है।
ज्वाइनिंग के लिए कार्यालय में आए थे दो युवकः एक्सईएन
जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन सोहनलाल ने बताया कि सोमवार को रेवाड़ी जिले के गांव बालावास जामापुर के दो युवक कार्यालय में आए थे, जिसमें से एक युवक एचकेआरएन के तहत डब्ल्यूपीओ पद पर ज्वाइन करने के लिए अपना ज्वाइनिंग लेटर लिए हुआ था, जो कि फॉड तरीके से बनाया हुआ था और एक्सईएन के झूठे हस्ताक्षर किए गए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करवाने के लिए पुलिस को लिखित में शिकायत देकर युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)