Haryana News: गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर यात्रा निकालकर दिखाई अपनी ताकत, एमएसपी लागू करने की मांग

Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Jan, 2025 04:08 PM

haryana news farmers tractor rally on republic day demand implementation of msp

किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों ने खाप पंचायतों व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए दादरी में ट्रैक्टर यात्रा निकालकर अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान किसान सभा के झंडे को लेकर किसान संगठनों व खापों के बीच भी टकराव देखने को मिला।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों ने खाप पंचायतों व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए दादरी में ट्रैक्टर यात्रा निकालकर अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान सैंकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला भाजपा कार्यालय से शुरू होकर विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचा। किसानों ने रोष प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर मांगे पूरी नहीं करने के आरोप लगाये। इस दौरान किसान सभा के झंडे को लेकर किसान संगठनों व खापों के बीच भी टकराव देखने को मिला। वहीं खाप पंचायतों, किसान व सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर आर-पार की लड़ाई लडऩे का फैसला लिया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्योराण, फौगाट, सांगवान सहित कई खापों व सामाजिक संगठनों के सहयोग से किसानों ने दादरी के भाजपा कार्यालय से लेकर विधायक सुनील सांगवान के निवास तक ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए रिहर्सल की। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे और जाम से बचने के लिए कई रूटों को डाइवर्ट किया गया था। खुफिया विभाग द्वारा पल-पल की सूचनाएं उच्चाधिकारियों को दी जा रही थी। किसान संगठनों ने विधायक सुनील सांगवान की गैर मौजूदगी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के समक्ष अपनी मांगों बारे बात करके केंद्र सरकार के माध्यम से पूरा करवाने का आह्वान किया।

किसान सभा नेता रणधीर कुंगड़, कमलेश भैरवी व राजू मान ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बार किसान आंदोलन लगातार चलेगा और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। वहीं किसान सभा के झंडे को लेकर किसानों ने कहा कि कुछ लोग आंदोलन में झंझट पैदा कर रहे हैं और सरकार भी उनमें फूट डालने का असफल प्रयास कर रही है। सभी किसान व खाप संगठन एकजुट होकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

उचाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): 26 जनवरी को किसानों ने पूरे हरियाणा में तहसील ब्लॉक लेवल पर ट्रैक्टर यात्राएं निकाली। इसी दौरान उचाना में ट्रैक्टर यात्रा तहसील कार्यालय परिसर से शुरू होकर बाजार से होते हुए रेलवे फाटक तक और फिर बाईपास से होते हुए वापस तहसील कार्यालय परिसर में पहुंची। उचाना धरना संचालक और किसान नेता आजाद पालवां ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह यात्रा देश भर में जिला लेवल ब्लॉक लेवल पर निकाली गई है। किसानों की मांग है कि सरकार किसानों की बात सुने। एमएसपी पर फसल खरीद का कानून बने, स्मार्ट मीटर को बंद करें, किसानों के कर्ज माफ करें। सरकार से निवेदन है कि वह समय पर जाकर और किसने की समस्याओं का समाधान करें।

सोनीपत (सन्नी मलिक): खरखोदा में आज गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च कर सरकार का विरोध किया। किसानों ने सोनीपत के खरखोदा में  ट्रैक्टर मार्च निकला और किसानों ने कहा कि किसान लगातार सरकार से कर रहे है एमएसपी गारंटी कानून की मांग पर अड़े हुए हैं।

करनालः  देशभर में जहां क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं, किसानों द्वारा किसान संगठनों के आहान पर ट्रैक्टर मार्च किए गए। करनाल में भी ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। ट्रैक्टर मार्च रामलीला मैदान से शुरू हुआ और करनाल जिला सचिवालय पर इसका समापन किया गया। किसानों ने अपने -अपने ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर भारत माता की जय के नारे लगाए।

कैथल (जयपाल रसूलपुर): आज कैथल में भी किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौक़े पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. कैथल ज़िले में पाँच जगहें चिह्नित की गई थी जहाँ से ट्रैक्टर मार्च शुरू होने थे। कलायत में किसान चौक, कैथल में हनुमान वाटिका, गुहला-चीका में मस्तगढ़ माजरी, पाई में अनाज मंडी और राजौंद के गांव सौंगरी में किसान इकट्ठे हुए और ट्रैक्टर मार्च शुरू किए।

टोहाना (सुशील सिंगला): संयुक्त किसान मोर्चा के आदेश पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष लाभ सिंह की अध्यक्षता में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में किसान संगठनों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। यह ट्रैक्टर मार्च टोहाना में पक्का मोर्चा से शुरू होकर विधायक परमवीर सिंह के आवास के आगे से होता हुआ शहर के विभिन्न रास्ता से निकाला गया जो पक्का मोर्चा स्थल पाए संपन्न हुआ। 

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला में आज किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए भाजपा जिला कार्यालय अंब कमल का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जम कर बरसे। किसानों का कहना है कि अगर जल्द सरकार बात नहीं करती तो अगली रणनीति का ऐलान किया जाएगा वही आंदोलन को तेज करने की बात कही। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!