Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Dec, 2024 06:22 PM
एशिया की सबसे बेहतरीन ट्रैफिक पुलिस में शुमार हरियाणा-पंजाब की राजधानी और सिटी ब्यूटीफुल का दर्जा हासिल करने वाले चंडीगढ़ शहर में अब बिना किसी तीसरी आंख की नजर में आए आप आसानी से एंट्री कर सकते हैं।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : एशिया की सबसे बेहतरीन ट्रैफिक पुलिस में शुमार हरियाणा-पंजाब की राजधानी और सिटी ब्यूटीफुल का दर्जा हासिल करने वाले चंडीगढ़ शहर में अब बिना किसी तीसरी आंख की नजर में आए आप आसानी से एंट्री कर सकते हैं। सिटी ब्यूटीफुल में बिना सीसीटीवी की चपेट में आए प्रवेश करते समय आपकों वहां तैनात रहने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से भी सावधान रहना होगा।
दरअसल पंचकूला के माजरी चौक से चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड चौक तक ऑटो चलाने वाले का चालान काट दिया। ऑटो के सभी कागजात पूरे होने पर भी वैलकम टू चंडीगढ़ प्वाइंट पर तैनात एक पुलिस कर्मी ने इसका चालान काट दिया। हालांकि बाद में शिकायत होने के डर से पुलिस कर्मी ने चालान की राशि का भुगतान खुद अपने पास से किया, लेकिन एशिया की बेहतरीन पुलिस में शामिल होने का दर्जा हासिल करने वाली चंडीगढ़ की ट्रैफिक पुलिस कर्मी की इस प्रकार की हरकत कई सवाल खड़े करती है।
बेटे के इलाज के लिए दवाई लेने जा रहा ऑटो चालक
ऑटो चालक लोकेश सिंह ने बताया कि वह माजरी चौक से चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड चौक तक ऑटो चलाने का काम करता है। उसके बेटे का किडनी का इलाज चल रहा है, जिसकी दवा लेने के लिए वह अपने बेटे के अलावा अपनी मां और साली को ऑटो में लेकर जा रहा था। रास्ते में वैलकम टू चंडीगढ़ प्वाइंट के समीप एक ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी ने उसे हाथ देकर रुकने का इशारा किया। इसके बाद जब उसने ऑटो रोका तो उस पुलिस कर्मी ने 15 हजार रुपए का चालान काटने की बात कही। इस पर लोकेश ने सभी कागजात पूरे होने की बात कही।
साथी पुलिसकर्मी ने 200 रुपए देने की बात कही
लोकेश का आरोप है कि उसी दौरान वहां पर एक और पुलिस कर्मी आया, उसने 200 रुपए देने की बात कही। इस पर लोकेश ने उन्हें कहा कि उसके पास केवल 90 रुपए है। आरोप है कि इसके बाद सभी कागजात पूरे होने पर उसका 500 रुपए का चालान काट दिया गया। इसके बाद जब वह चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी से मिलने सेक्टर-29 में उनके कार्यालय में गया तो चालान काटने वाले पुलिस कर्मी ने उसके पास आकर खुद ही उसके चालान की राशि जमा करवा दी।
लोकेश ने बताया कि जब पूरे देश में नंबर वन कहलाने वाली चंडीगढ़ की पुलिस गरीब लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार करेगी तो फिर देश भर में उसका क्या संदेश जाएगा ? लोकेश ने चंडीगढ़ पुलिस के उच्चाधिकारियों से इस ओर ध्यान देकर ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)