Haryana में अब वाहन को बिना रोके किए जाएंगे चालान, इन लोगों की खैर नहीं....जानिए कैसे होगा चालान?

Edited By Isha, Updated: 29 May, 2025 06:29 PM

challan will be issued without stopping the vehicle

हरियाणा में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए अब ज्यादा सावधान हो जाने का वक्त है। हरियाणा में गाड़ियों के चालान करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। अब सीधे डिजिटल निगरानी के जरिए बिना फिजिकल वेरिफेकश

डेस्क:  हरियाणा में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए अब ज्यादा सावधान हो जाने का वक्त है। हरियाणा में गाड़ियों के चालान करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। अब सीधे डिजिटल निगरानी के जरिए बिना फिजिकल वेरिफेकशन के चालान होगा। पुलिस का यह ऐक्शन खासतौर पर उन वाहन मालिकों के खिलाफ है, जिनकी गाड़ियों का पीयूसी सर्टिफिकेट या इंश्योरेंस अपडेट नहीं है।

हरियाणा पुलिस ने एक स्मार्ट डिजिटल एनफोर्समेंट सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत इंटेगरेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम की टीम शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों से गाड़ियों की निगरानी कर रही है। जैसे ही कोई गाड़ी कैमरे में आती है, सिस्टम रीयल-टाइम में वाहन की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के जरिए PUC और इंश्योरेंस का रिकॉर्ड खंगालता है। अगर कोई दस्तावेज एक्सपायर्ड या मिसिंग मिलता है, तो अपने आप ई-चालान जनरेट हो जाता है और सीधे वाहन मालिक को भेज दिया जाता है। सिर्फ एक महीने में 4,144 चालान ऐसे गाड़ियों के कटे जिनका PUC प्रमाणपत्र नहीं था। वहीं, 2,682 चालान बिना वैध इंश्योरेंस के पाए गए वाहनों पर किए गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

38/3

5.0

Royal Challengers Bengaluru

Punjab Kings are 38 for 3 with 15.0 overs left

RR 7.60
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!