Edited By Isha, Updated: 29 May, 2025 06:29 PM

हरियाणा में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए अब ज्यादा सावधान हो जाने का वक्त है। हरियाणा में गाड़ियों के चालान करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। अब सीधे डिजिटल निगरानी के जरिए बिना फिजिकल वेरिफेकश
डेस्क: हरियाणा में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए अब ज्यादा सावधान हो जाने का वक्त है। हरियाणा में गाड़ियों के चालान करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। अब सीधे डिजिटल निगरानी के जरिए बिना फिजिकल वेरिफेकशन के चालान होगा। पुलिस का यह ऐक्शन खासतौर पर उन वाहन मालिकों के खिलाफ है, जिनकी गाड़ियों का पीयूसी सर्टिफिकेट या इंश्योरेंस अपडेट नहीं है।
हरियाणा पुलिस ने एक स्मार्ट डिजिटल एनफोर्समेंट सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत इंटेगरेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम की टीम शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों से गाड़ियों की निगरानी कर रही है। जैसे ही कोई गाड़ी कैमरे में आती है, सिस्टम रीयल-टाइम में वाहन की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के जरिए PUC और इंश्योरेंस का रिकॉर्ड खंगालता है। अगर कोई दस्तावेज एक्सपायर्ड या मिसिंग मिलता है, तो अपने आप ई-चालान जनरेट हो जाता है और सीधे वाहन मालिक को भेज दिया जाता है। सिर्फ एक महीने में 4,144 चालान ऐसे गाड़ियों के कटे जिनका PUC प्रमाणपत्र नहीं था। वहीं, 2,682 चालान बिना वैध इंश्योरेंस के पाए गए वाहनों पर किए गए।