Edited By Isha, Updated: 26 Nov, 2025 03:57 PM

जींद शहर के पटियाला चौक स्थित शांति नगर में दोपहर बाद एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है। घर के सामने धूप सेंक रही महिला के गले से दो बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए।
जींद(अमनदीप पिलनिया) : जींद शहर के पटियाला चौक स्थित शांति नगर में दोपहर बाद एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है। घर के सामने धूप सेंक रही महिला के गले से दो बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए।
शांति नगर निवासी रघुबीर की पत्नी राजबाला ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर बाद अपने मकान के बाहर गली में धूप सेंक रही थीं। उसी दौरान, मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनके पास आए और अचानक उनके गले से सोने की चेन झपटकर भाग गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चेन स्नैचर भागते हुए साफ नज़र आ रहे हैं।
राजबाला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग और महिलाएं तुरंत इकट्ठा हो गए। महिलाओं और लोगों ने युवकों का पीछा भी किया, लेकिन बाइक सवार बदमाश पटियाला चौक की ओर भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की और बाइक सवारों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शहर थाना पुलिस ने राजबाला की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।