Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Oct, 2025 05:49 PM

भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने आज सैंकड़ों किसानों के साथ कुरुक्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री आवास कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम थानेसर को ज्ञापन सौंपा और अधिकारियों पर मिलीभगत कर धान घोटाला करने का भी आरोप लगाया है।
इस मौके चढूनी ने कहा कि हरियाणा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी राइस मिलरों के साथ मिलकर धान घोटाला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह पहले भी ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो वह सभी जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।
इस मामले को लेकर थानेसर एसडीएम ने कहा कि जो किसान यूनियन ने उनको ज्ञापन सौंपा है। उसको उचित माध्यम से आगे पहुंचा जाएगा। साथ ही जांच करके जो भी कार्यवाही बनती है वह भी की जाएगी। जिन कर्मचारियों व अधिकारियों पर आरोप लगाए गए हैं उस मामले की भी जांच की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)