Edited By Shivam, Updated: 27 Apr, 2020 06:17 PM

लॉकडाउन के कारण सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई अपने पाठ्यक्रम में बदलाव करने जा रहा है। बोर्ड नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सिलेबस कम करने को लेकर चर्चा कर रहा है ताकि विद्यार्थियों के सिलेबस के लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान...
चंडीगढ़(धरणी): लॉकडाउन के कारण सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई अपने पाठ्यक्रम में बदलाव करने जा रहा है। बोर्ड नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सिलेबस कम करने को लेकर चर्चा कर रहा है ताकि विद्यार्थियों के सिलेबस के लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। बोर्ड ने इसे लेकर निजी स्कूलों से अपनी-अपनी राय देने को कहा है ताकि लॉकडाउन के बाद बचे हुए समय में विद्यार्थियों को पूरा सिलेबस कवर न करना पड़े।
बोर्ड 11वीं और 12वीं के बायोलॉजी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश कोर, फिजिक्स और गणित विषय में कुछ यूनिट कम हो सकती हैं। इसके साथ ही नौवीं कक्षा की इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, हिंदी ए, हिंदी बी विषय के सिलेबस में भी कुछ चैप्टर कम हो सकते हैं। इसके साथ ही 10वीं कक्षा के सोशल स्टडीज विषय के सिलेबस में भी बदलाव हो सकता है।
गीता निकेतन स्कूल के प्राचार्य नारायण सिंह ने बताया कि सीबीएसई की ओर से सिलेबस को कम करने को लेकर स्कूलों के साथ चर्चा की जा रही है।