कार के बौनट पर लटका कर पुलिसकर्मी को घसीटा, CCTV में कैद घटना, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2019 05:59 PM

गुरुग्राम में रविवार रात तेज रफ्तार व गफलत से गाङी चलाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी रोहित को जान से मारने की नियत से टक्कर मारने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी कार चालक को थाना न्यू

गुरुग्राम (मोहित): गुरुग्राम में रविवार रात तेज रफ्तार व गफलत से गाङी चलाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी रोहित को जान से मारने की नियत से टक्कर मारने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी कार चालक को थाना न्यू कालोनी गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त एसेंट कार भी कब्जे में ले ली है | 

दरअसल रविवार रात को समय लगभग 11.30 बजे सैक्टर-7 एक्सटेनशन से ज्योति पार्क रोङ पर सिपाही रोहित साथी होमगार्ड सहित राईडर पर तैनात था। इस दौरान सैक्टर-7 एक्सटेनशन की तरफ से एक सफेद रंग की कार आई, जिसका चालक कार को काफी तेजी व लापरवाही से चला रहा था। इस गाङी को ड्यूटी पर तैनात सिपाही रोहित ने रुकने का ईशारा किया तो कार चालक ने गाङी रोकने की बजाय सिपाही रोहित को जान से मारने की नियत से टक्कर मारी, टक्कर लगने के कारण सिपाही रोहित गाङी के बोनट पर गिर गया तथा कार चालक उसे बोनट पर लगभग 5 किलोमीटर दूर पटौदी चौक तक ले गया और पटौदी चौक पर गाङी धीमी होने पर वह बोनट से उतर पाया। इस वारदात में सिपाही रोहित जख्मी हो गया था और उनके हाथ व पैरों में चोटें लगी थी, जिसे होस्पिटल ले जाकर उपचार कराया गया था।

इस अभियोग में थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों की सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली गई, जिसमें वारदात को अन्जाम देने वाली कार के आधे अधूरे नम्बर दिखाई दिए। पुलिस टीम को CCTV के माध्यम से प्राप्त हुए कार के नम्बरों की सीरीज के सभी नम्बरों को जाकर अथॉरिटी में चैक किया गया और उनमें ढूंढा गया कि इस सीरीज के नंबर किस Accent कार को अलॉट किए गए है। काफी मेहनत करने के बाद वारदात करने वाली कार के पूरे नंबर व उसके मालिक का पता लगाने में पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई। पुलिस टीम द्वारा इसी कड़ी को जोड़ते हुए व आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को गांधी नगर, गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान कृष्ण पाल पुत्र ललित सिंह निवासी मकान नंबर 476/20, 2nd फ्लोर, शक्ति नगर, गुरुग्राम, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में उक्त आरोपी ने उपरोक्त अभियोग में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को कार से टक्कर मारने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है। 

पुलिस टीम ने उक्त आरोपी द्वारा वारदात में प्रयोग की गई Accent कार भी आरोपी के कब्जा से बरामद की है। प्रारम्भिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी कृष्णपाल गारमेंट व्यवसाय के कारोबार से जुडा है और लगभग 4 दिन पहले ही आरोपी ने यह नई कार खरीदी थी | फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी का मेडिकल टेस्ट करा लिया कि कही आरोपी ने वारदात को अंजाम देते समय शराब तो नही पी हुई थी और आरोपी को जिला अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है |

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!