Rohtak: खड़े ट्रक से टकराई कार; गाड़ी के उड़े परखच्चे, पति-पत्नि व बेटे की मौत

Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Nov, 2024 04:25 PM

car collides with parked truck vehicle explodes husband wife and son die

152-डी एक्सप्रेस-वे पर गांव बसाना और कलानौर के बीच में खड़े ट्रक से कार की टकर गई। जिसमें कार सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार होकर पूरा परिवार देर रात जींद से भाई दूज का टीका लगवाकर घर वापस लौट रहे थे।

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक से होकर गुजर रहे 152-डी एक्सप्रेस-वे पर गांव बसाना और कलानौर के बीच में खड़े ट्रक से कार की टकर गई। जिसमें कार सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार होकर पूरा परिवार देर रात जींद से भाई दूज का टीका लगवाकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में यह हादसा हुआ है। वहीं हादसे का पता लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मृतकों की पहचान गांव गुढ़ान निवासी 45 वर्षीय विजय, उनकी पत्नी 42 वर्षीय सरिता और करीब 12 वर्षीय बेटे दिग्विजय के रूप में हुई है। हादसे का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीनों के शव कार में फंस गए। अंदर फंसे हुए शवों को काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से आसपास के लोगों द्वारा निकाला गया। इधर, मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। महम थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि कार सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई थी। जिस कारण हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

बेटे को भाई दूज पर टीका लगवाकर लौट रहा था विजय

बताया जा रहा है कि विजय अपने बेटे दिग्विजय को भाई दूज पर टीका लगवाकर लौट रहा था। विजय गांव निगाना के सरकारी स्कूल में शिक्षक था और तीन बच्चे हैं। बेटा दिग्विजय, बेटी प्राची व बेटी त्रिशांशी जींद में पढ़ते हैं। इसलिए विजय की पत्नी सरिता भी बच्चों के पास ही जींद में रहते थी और विजय मां-बाप के पास गांव में रहते थे। दीपावली पर सरिता और दिग्विजय गांव आए हुए थे और दोनों बेटियां जींद में ही रह रही थी। इसलिए उन्होंने रविवार को भाई दूज पर जींद जाने का फैसला किया। ताकि दिग्विजय अपनी दोनों बहनों से भाई दूज पर दीर्घायु का टीका लगवा सके। पति-पत्नी बेटे दिग्विजय को भाई दूज का टीका लगवाने के लिए कार में सवार होकर जींद गए थे। वहां पर उन्होंने दोनों बेटियों के साथ मिलकर भाई दूज बनाया और बहनों ने अपने भाई दिग्विजय को भाई दूज का टीका लगाया। इसके बाद रविवार रात को विजय, सरिता और दिग्विजय कार में सवार होकर वापस गांव आने के लिए चल पड़े।

अंधेरा होने के कारण कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई

जानकारी के अनुसार घर लौटते समय विजय कार चला रहा था। वहीं उनकी पत्नी आगे वाली साइड सीट पर बैठी थी। वहीं बेटा दिग्विजय पीछे की सीट पर बैठा हुआ था। जब वह 152डी एक्सप्रेस-वे पर गांव बसाना व कलानौर के बीच पहुंचा तो वहां सड़क पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। रात को अंधेरा अधिक होने के कारण कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!