Edited By Isha, Updated: 05 Apr, 2025 06:35 PM

करनाल के प्योंत गांव के पास नई स्कूल बस और आल्टो कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चला रहे मामा की मौके ही मौत हो गई, जबकि दो भांजियों की हालत गंभीर बनी है। वहीं हादसे के बाद स्कूल ब
करनाल: करनाल के प्योंत गांव के पास नई स्कूल बस और आल्टो कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चला रहे मामा की मौके ही मौत हो गई, जबकि दो भांजियों की हालत गंभीर बनी है। वहीं हादसे के बाद स्कूल बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि कैथल जिले के किठाना गांव निवासी अमरजीत अपनी भांजियों का एग्जाम दिलाने के लिए करनाल आया हुआ था। एग्जाम दिलाने के बाद जब वह घर लौट रहे थे तो गांव प्योंत के पास दूसरे वाहन से ओवरटेक करने लगा। इस दौरान सामने से आ रही नई स्कूल बस में आमने सामने की टक्कर हो गई।
फिलहाल हादसा किस तरह से हुआ किसकी गलती है इसकी पुलिस जांच कर रही है।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया गया है।