कैंटर चालक की हत्या, फतेहाबाद में हुआ था दूसरे चालक से झगड़ा

Edited By Isha, Updated: 26 Sep, 2023 08:07 AM

canter driver murdered had a fight with another driver in fatehabad

हरियाणा के सिरसा शहर निवासी ट्रक चालक की फतेहाबाद के साथ लगते धांगड़ गांव के निकट रविवार देर रात हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप साथी कैंटर चालक है। सदर थाना पुलिस ने मृतक कैंटर चालक के पिता की शिकायत पर उसके साथी चालक के खिलाफ हत्या का मामला द

फतेहाबाद: हरियाणा के सिरसा शहर निवासी ट्रक चालक की फतेहाबाद के साथ लगते धांगड़ गांव के निकट रविवार देर रात हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप साथी कैंटर चालक है। सदर थाना पुलिस ने मृतक कैंटर चालक के पिता की शिकायत पर उसके साथी चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सिरसा शहर के कीर्ति नगर क्षेत्र निवासी हरनारायण ने बताया कि उसका बड़ा पुत्र संजय (30) सिरसा निवासी सुखजिंद्र सिंह का तीन-चार महीने से कैंटर चलाता था। रविवार को सिरसा की जगदम्बा पेपर मिल से पेपर लोड करके तीन कैंटर दिल्ली भेजे गए। 

उनमें से एक कैंटर उसका पुत्र संजय, दूसरा कैंटर सिरसा के ही नरेलखेड़ा गांव निवासी गुरजंट सिंह और तीसरा कैंटर हिसार निवासी पटेल चला रहा था। रात करीब साढ़े 12 बजे उन्हें पता चला कि हिसार-सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धांगड़ गांव के पुल से करीब एक किलोमीटर पीछे गुरजंट ने संजय के कैंटर के आगे अपना कैंटर लगाकर उसे रुकवा लिया। इसके बाद गुरजंट ने संजय के कैंटर के पास जाकर उससे झगड़ा किया। 

आरोप है कि उसने लोहा परखी से संजय के गले और शरीर पर वार किये गम्भीर रूप से घायलावस्था में संजय को नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक संजय शादीशुदा था। उसकी एक पुत्री और एक पुत्र है। आरोप है कि गुरजंट सिंह संजय से रंजिश रखता था और बार-बार मारने की धमकी देता था। सदर थाना फतेहाबाद प्रभारी यादविंद्र सिंह ने बताया कि संजय के पिता हरनारायण की शिकायत पर आरोपी चालक गुरजंट सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!