Canal Broke: हिसार के रायपुर गांव के पास टूटी नहर, 400 एकड भूमि हुई जलमग्न

Edited By Manisha rana, Updated: 25 May, 2025 01:29 PM

canal broke near raipur village of hisar 400 acres of land submerged

हरियााण में तेज आंधी के साथ भारी बरसात हुई। हिसार जिले की बात की जाए तो रात्रि के दौरान तेज आधियां चली।

हिसार (विनोद सैनी) : हरियााण में तेज आंधी के साथ भारी बरसात हुई। हिसार जिले की बात की जाए तो रात्रि के दौरान तेज आधियां चली। आंधी चलने के बाद बारिश भी शुरू हो गई। बारिश रात ढाई बजे तक हुई। शहर के पॉश इलाकों में भी पानी भर गया। तेज आंधी के कारण रात को शहर की बिजली भी चली गई। वहीं देर रात को हिसार रायपुर पुल के नजदीक बालसमंद नगर टूट गई चार सौ एकड भूमि जलमग्न हो गई। नहर टूटने की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। 

ग्रामीणों का कहना है कि कल शाम को ही नहर में पानी आया था। रात को मौसम खराब और तेज बारिश से नहर में कटाव होने के कारण नहर टूट गई ।जिससे कि गांव के खेतों में सभी फसलें जलमग्न हो गई। रायपुर गांव की चार सौ एकड भूमि में जलमग्न हो गई। रायपुर की तरफ के ऐरिया में उद्योग लगे हुए है। जिसके चलते फैक्ट्रियों में भी पानी चल गया है। प्रशासन की टीम द्वारा दो जेसीबी खाली प्लास्टिक के कट्टे व मजदूरों की टीम बुलाई गई है। ग्रामीणों की मदद से नहर को सही करने के लिए काम किया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

88/5

11.2

Chennai Super Kings

230/5

20.0

Gujarat Titans need 143 runs to win from 8.4 overs

RR 7.86
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!