मंत्री कंवर पाल ने दिए निर्देश, हरियाणा में होटल प्रबंधन संस्थानों से करवाई जाएगी कैंपस प्लेसमेंट

Edited By Isha, Updated: 03 Jul, 2024 05:46 PM

campus placement will be done from hotel management institutes in haryana

हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विभाग द्वारा जो होटल प्रबंधन संस्थान चलाए जा रहे हैं उनमें कैंपस इंटरव्यू करवा कर जॉब-प्लेसमेंट करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि अपना कोर्स पूरा

चंडीगढ़ः हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विभाग द्वारा जो होटल प्रबंधन संस्थान चलाए जा रहे हैं उनमें कैंपस इंटरव्यू करवा कर जॉब-प्लेसमेंट करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि अपना कोर्स पूरा करने वाले युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने इस संबंध में सभी संस्थानों के प्रधानाचार्यों को अधिक से अधिक प्राइवेट होटलों से सम्पर्क करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कंवर पाल ने बताया कि हरियाणा में पर्यटन विभाग हरियाणा द्वारा पांच होटल प्रबंधन संस्थान यमुनानगर कुरूक्षेत्र, रोहतक, फरीदाबाद तथा पानीपत में चलाए जा रहे हैं। इनमे आतिथ्य एवं होटल प्रशासन में तीन वर्षिय बी०एस०सी० डिग्री कोर्स तथा खाद्य उत्पादन व खाद्य और पेय सेवाओं एवं बेकरी में डेढ वर्षीय डिप्लोमा कोर्स चलाए जा रहे हैं। ये कोर्स पास होने के उपरांत छात्र/छात्राए निजी / सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

उधर, आज पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे पर्यटन विभाग के निदेशक, हरियाणा पर्यटन निगम के महाप्रबंधक के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं उक्त पांचों संस्थानों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। बैठक में इन संस्थानों में दाखिले से संबंधित चर्चा की गई। इसके अलावा ,अपने-अपने संस्थान में पौधारोपण करने को प्रोत्साहित किया गया ताकि संस्थान को हरा-भरा रखा जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!