Edited By Isha, Updated: 04 Dec, 2024 02:10 PM
पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम की शुरूआत कर इतिहास रचने का काम करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से हरियाणा की उसी धरती से देश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा देने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम की शुरूआत कर इतिहास रचने का काम करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से हरियाणा की उसी धरती से देश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा देने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 9 दिसंबर को पानीपत की एतिहासक धरती से बीमा सखी योजना की शुरूआत करेंगे। योजना का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा जागरुकता बढ़ाना है।
बीमा सखी योजना की शुरूआत करने के साथ ही पीएम मोदी हजारों महिलाओं को रोजगार देंगे, जिसमें महिलाओं को प्रति माह 7 हजार रुपए का वेतन भुगतान किया जाएगा। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और अन्य नेता लगातार प्रदेश का दौरा करने के साथ ही रैली स्थल का भी जायजा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत से "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना की शुरूआत की थी।
इस योजना की शुरूआत के बाद हरियाणा के लिंगानुपात में काफी सुधार देखा गया है। इस योजना की शुरूआत के समय राज्य का लिंगानुपात 837 था, जो बढ़कर 923 तक पहुंच चुका है। प्रदेश सरकार राज्य का लिंगानुपात 1 हजार लड़कों पर 950 लड़कियों के जन्म दर तक पहुंचाना चाहती है।
“संकल्प पत्र के वादे किए जा रहे पूरे”
कृष्ण बेदी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के लगातार विकास कार्य किए किए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में किए गए वादों को भी पूरा करने का काम किया जा रहा है। बेदी ने बताया कि पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा में 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट रखा गया है। इसमें से अभी तक 27 लाख सदस्य बना लिए गए हैं। इसे लेकर रात में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अधअयक्ष मोहन लाल बड़ोली की अधअयक्षता में एक बैठक का भी आयोजन किया गया था। सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष लगातार वर्चुअल बैठक भी कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि हाई कमान की ओर से दिया गया 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
“भीतर से टूट चुके हैं हुड्डा”
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बेदी ने कहा कि ने कहा कि प्रजातंत्र की मजबूती के लिए जहां सत्ता पक्ष का मजबूत होना जरूरी होता है। वहीं, विपक्ष का मजबूत होना भी जरूरी होता है। हरियाणा में आज कांग्रेस मुद्दा और नेतृत्व विहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस जैसे पुराने दल की इतनी दयनीय स्थिति शायद कभी नहीं हुई होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हुड्डा ने कांग्रेस का जो लोकदलीय करण किया है, उससे बुरी स्थिति कांग्रेस की कभी नहीं देखी। अपने अपने चाटुकारों और बेटे को बचाने के लए पूरी कांग्रेस को दांव पर लगा दिया। हुड्डा ने पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं को एक किनारे किया हुआ है। अब हुड्डा खुद से ही लड़ रहे हैं। बेदी ने कहा कि हरियाणा में तो कांग्रेस का लोकदलीय करण हो गया है। बाप-बेटे के अलावा कांग्रेस में कुछ नहीं बचा।
“हुड्डा नहीं कर पाए हिम्मत”
कृष्ण बेदी ने कहा कि हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी पर बौखलाने का आरोप लगाते थे, लेकिन वह हिमाचल में जहां उनकी सरकार है, वहां एमएसपी लागू करवाने की हिम्मत नहं कर पाए। आप भी पंजाब और दिल्ली में लागू नहीं कर पाई। इस प्रकार की सोच से नरवाना की जनता को साफ हो गया कि यह विकास करवाने वाला युवा है।
“जनता सब जानती है”
उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा से जिस तरह का व्यवहार कांग्रेस में किया जा रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है। उदयभान की पहुंच केवल हुड्डा तक ही रह गई है। जब कांग्रेस का शासन काल था तो उसे समय देखो सड़कों की क्या हालत थी ? पार्कों की क्या हालत थी ? जनता सब कुछ जानती है, क्योंकि वह खुद भुगत भोगी है। उन्होंने कहा कि जब लोकसभा में भाजपा की पांच सीटें आई थी तो उन्होंने नारा दिया था कि भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है।
“ईवीएम की बजाए कर्मों का रोना रोए हुड्डा”
कांग्रेस की ओर से चुनाव के दौरान ईवीएम के दुरुपयोग करने के आरोप पर कृष्ण बेदी ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को ईवीएम की बजाए अपने कर्मों का रोना रोना चाहिए। 10 साल तक वह केंद्र और प्रदेश की सत्ता में रहे। किसानों को कैसे लूटा, जनता के बीच असमान रूप से पानी, बिजली और नौकरी का वितरण किया। सफाई कर्मियों का ठेका भी उनका परिवार लेता था। सीएलयू के नाम पर सेक्शन4,6 और 9 का डर दिखाकर जमीन की लूट मचाई। बेशुमार कीमती जमीन लूटकर लोगों को बेघर करने के साथ ही बेरोजगार कर दिया दलित लोगों के घर जलाए उन्हें बेघर किया। लोगों को जिंदा जलाया यह सब जनता कभी नहीं भूलेगी। इसलिए जनता ने तीसरी बार बीजेपी पर विश्वास जताया है। बेदी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदय भान का कहना है कि 14 जगह पर ईवीएम मशीन हैक की गई है, तो जहां कांग्रेस जीती है वहां मशीन हैक क्यों नहीं हुई। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हारने के बाद बौखलाए हुए हैं।