Edited By Gourav Chouhan, Updated: 21 Nov, 2022 06:25 PM

शहर की वशिष्ठ कॉलोनी में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक युवक को 5 गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को भी मिला जब दिनदहाड़े शहर में एक युवक पर गोलियां बरसाई गई। शहर की वशिष्ठ कॉलोनी में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक युवक को 5 गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
डीएसपी रामदत्त नैन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वशिष्ठ कॉलोनी में एक व्यक्ति पर कुछ बदमाशों ने गोलियां चलाई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि 5 गोलियां लगने से शमशेर नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। व्यक्ति पर गोलियां बरसाने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर ही सवार होकर मौके से फरार हो गए। डीएसपी रामदत्त ने कहा कि गोली चलाने वालों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)