Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Dec, 2025 07:29 PM

कुरुक्षेत्र के मथाना- दौलतपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से पैदल जा रहे 20 वर्षीय युवक रवि पुत्र दिनेश माझी की मौत हो गई।
कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : कुरुक्षेत्र के मथाना- दौलतपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से पैदल जा रहे 20 वर्षीय युवक रवि पुत्र दिनेश माझी की मौत हो गई। हादसा बुधवार दोपहर लगभग 12:30 बजे के करीब उस समय हुआ, जब युवक अपने पिता के साथ गांव जा रहा था और ट्रैक्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
सेक्टर 13 के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि वह प्राइवेट काम करता है। बुधवार को वह किसी निजी काम से बाइक पर मथाना से होते हुए गांव दौलतपुर जा रहा। उसके आगे एक बुजुर्ग अपने बेटे के साथ दौलतपुर गांव की तरफ पैदल ही जा रहा था। दोपहर के करीब 12:30 बजे मथाना की तरफ से आए ट्रैक्टर ने उसके आगे चल रहे युवक को टक्कर मार दी।
अशोक कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया। उपचार के दौरान युवक ने शाम के समय दम तोड़ दिया, जिससे परिवार में मातम पसर गया। परिजन मृतक के लिए न्याय और आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। ट्रैक्टर नंबर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)