Edited By Manisha rana, Updated: 10 Mar, 2025 09:28 AM

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर के समीप से जा रही भाखड़ा नरवाना ब्रांच नहर से गोलियों के सैंकड़ों खोल मिले।
थानेसर (ब्यूरो) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर के समीप से जा रही भाखड़ा नरवाना ब्रांच नहर से गोलियों के सैंकड़ों खोल मिले। जानकारी अनुसार रविवार सुबह कुछ गोताखोर मिर्जापुर भाखड़ा नहर की पटरी पर सर्च कर रहे थे। ऐसे में नहर किनारे उन्हें कुछ चमकदार पत्थर नुमा चीज दिखाई दी। मौके पर पहुंच नजदीक से देखने पर गोलियों के खोल दिखाई दिए। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 के अलावा थर्ड गेट व आदर्श थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां सैंकड़ों की संख्या में खाली खोल पानी से निकाल पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए।
चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि इलाके में बाइकों की हो रही चोरियों के सम्बंध में एएसआई सतीश गोताखोर रिंकू की टीम को लेकर भाखड़ा नहर पर सर्च कर रहे थे। इस दौरान पानी में पितलनुमा चमकती हुई चीज नजर आई जिसे निकलने उपरांत वे गोलियों के खोल पाए गए। थर्ड गेट चौकी इंचार्ज विनोद ने बताया कि कुल 539 खाली रौंद बरामद हुए हैं। इसमें 451 ऐसे खाली रौंद हैं जिन पर पेंदा 325 बी.डब्ल्यू.एल.के.एफ. छपा है। इसके अलावा 49 खाली खोल जिन पर जी.एफ.एल. 380-911 छपा है। बरामद 8 खोल 12 बोर के हैं व 31 डम्मी रौंद ऐसे हैं जिनके अंदर हरे रंग की प्लास्टिक है जो डैमेज है।
वहीं चौकी इंचार्ज विनोद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है व सभी खोल सील कर दिए गए हैं। सम्भव है ये किसी अज्ञात व्यक्ति ने चलाए हुए कारतूस के खाली खोल खुर्दबुर्द करने के उद्देश्य से नहर में फेंके हैं व सम्भव ये भी है कि ये चोरी के हों या किसी भी अज्ञात स्थान पर वारदात को अंजाम देने के बाद ये नहर में फेंके गए हैं। फिलहाल इसकी बारीकी से जांच की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)