30 हजार में खरीदी थी भैंस, 51 लाख में बिकी, मालिक को था इस बात का डर

Edited By Shivam, Updated: 28 Feb, 2020 07:48 PM

buffalo bought for 30 thousand sold for 51 lakh owner was afraid of this

दुनिया की सबसे मशहूर किताब में अपना नाम दर्ज करने वाली मुर्राह नसल की भैंस सरस्वती बिक चुकी है। वो भी पूरे 51 लाख रुपए की, मालिक ने भैंस किसी फायदे के कारण नहीं बेची बल्कि मालिक को डर था कि...

हिसार: दुनिया की सबसे मशहूर किताब में अपना नाम दर्ज करने वाली मुर्राह नसल की भैंस सरस्वती बिक चुकी है। वो भी पूरे 51 लाख रुपए की, मालिक ने भैंस किसी फायदे के कारण नहीं बेची बल्कि मालिक को डर था कि भैंस कहीं चोरी न हो जाए।

हिसार जिले के गांव लितानी के रहने वाले भैंस के मालिक सुखबीर सिंह ढांडा ने अपनी मुर्राह नस्ल की भैंस सरस्वती को पंजाब के लुधियाना के एक किसान को बेच दिया। सुखबीर ने बताया कि वे अपनी सरस्वती भैंस को बेचना नहीं चाहते थे लेकिन उनके पड़ोस में 2 भैंस चोरी हो चुकी हैं। किसान सुखबीर को अपनी मुर्राह नसल की सरस्वती भैंस के चोरी होने का खतरा था। सुखबीर नें कहा की उसने मजबूरन अपनी भैंस को बेचा हैं।

30 हजार में खरीदी थी सरस्वती 
मुर्राह नसल की सरस्वती ने पिछले साल हिसार में 29.31 किलो दूध देकर पहला स्थान जीता था। किसान सुखबीर ने बताया कि लगभग 4 साल पहले उन्होंने सरस्वती को 30000 हजार रुपयों में खोखा गांव के एक किसान से खरीदा था। अब वही भैंस 51 लाख रुपए की बिकी है। इस भैंस ने पाकिस्तान की भैंस का रिकॉर्ड तोडा था और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!