Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Jul, 2025 08:16 PM

करनाल में एक 16 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिगा से रेप का मामला सामने आया है। जांच में आया कि नाबालिग लड़की 6 महीने की गर्भवती है।
करनाल : करनाल में एक 16 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिगा से रेप का मामला सामने आया है। जांच में आया कि नाबालिग लड़की 6 महीने की गर्भवती है। दरअसल इस मामले का भेद तब खुला जब जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन उमेश चानना को रास्ते में दिखी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उमेश चानना ने जानकारी देते हुए बताया कि वह किसी काम से कंही गया हुआ था। तब रास्ते में उसने एक नाबालिगा देखा जो, मानसिक रूप से विक्षप्त है। वह कुछ बोल नहीं रही थी। वहीं उसके मां ने बताया कि हमारे (पति-पत्नी) के काम पर जाने के बाद 2-3 युवक उसके साथ गलत काम करते थे। जब उन्हें इस बात का पता लगा तो आरोपी ने धमकाकर चुप करा देते थे। उमेश ने बताया कि फिलहाल नाबालिगा की देखरेख बाल कल्याण कर रही है।
एक आरोपी को गिरफ्तार किया है- डीएसपी
डीएसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया 13 जुलाई को CWC के चेयरमैन उमेश चानना की ने लड़की को रेस्क्यू किया था। लड़की की मेडिकल रिपोर्ट में वह प्रेग्नेंट मिली। पुलिस ने इस मामला दर्ज कर लिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में एक अन्य आरोपी का भी नाम सामने आ रहा है। पुलिस मामले में पूरी तरह से मुस्तैद है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)