Edited By Gourav Chouhan, Updated: 06 Oct, 2022 10:44 PM

आरोपियों ने रेहड़ी लगाने की इजाजत देने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर दोनों को विजिलेंस द्वारा काबू कर लिया गया।
फरीदाबाद(अनिल): विजिलेंस विभाग की टीम ने निगम के दो कर्मचारियों को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों ने रेहड़ी लगाने की इजाजत देने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर दोनों को विजिलेंस द्वारा काबू कर लिया गया।
15 हजार रुपए की डिमांड कर 12 हजार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार नगर निगम में कार्यरत नसीम खान और ट्यूबवेल ऑपरेटर ओमबीर के खिलाफ शिकायत दी गई थी। महिला का आरोप था कि बुध बाजार में रेहड़ी लगाने की परमिशन देने के नाम पर दोनों ने 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। आज महिला से 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए आरोपियों को विजिलेंस विभाग की टीम ने मौके पर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। नसीम खान और ट्यूबवेल ऑपरेटर ओमवीर को गिरफ्तार करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)