Edited By Manisha rana, Updated: 02 Jan, 2025 09:22 AM
सोनीपत में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ब्यूरो की रोहतक टीम ने आज सोनीपत जिला के खरखौदा में रोशन लाल को 57000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ब्यूरो की रोहतक टीम ने आज सोनीपत जिला के खरखौदा में रोशन लाल को 57000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता के अनुसार रोशन लाल उसे बिजली निगम का जेई बता कर 62000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है।
हरियाणा सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और आम जनता से जुड़े रिश्वत के मामलों में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही हैं आज इसी कड़ी में रोशनलाल नाम के एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जोकि खरखौदा में बिजली विभाग का जेई बनकर एक किसान से खेत में बिजली के पोल के नाम पर मुआवजा दिलाने के नाम रिश्वत की मांग कर रहा था और जैसे ही एसीबी को इसकी शिकायत मिली तो एसीबी के अधिकारियों ने रोशनलाल को धर दबोचने में सफलता हासिल की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)