Edited By Shivam, Updated: 03 Apr, 2020 10:48 PM
लॉकडाउन के घरों में बंद लोग अब मानसिक रूप से भी परेशान नजर आने लगे हैं। इसका जबरदस्त उदाहरण हरियाणा के बहादुरगढ़ में देखने को मिला। यहां एक महिला ने महिला पुलिस के साथ मारपीट व गाली गलौज की, इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फाडऩे का भी आरोप...
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में एक महिला ने पुलिस नाके पर खड़ी महिला पोलिसकर्मी के साथ मारपीट की है। महिला पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी और उस पर थूका भी है।
दरअसल सेक्टर 9 मोड़ पर पुलिस ने नाका लगा रखा है। इस नाके पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने सड़क पर घूम रही एक महिला को रोककर सड़क पर आने का कारण पूछा तो महिला गुस्से में आ गई और सीधा महिला पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। लात और थप्पड़ भी मारा।
महिला पुलिसकर्मी ने जब उसे रोक तो गन्दी गालियां दी और उस पर थूक भी दिया। काफी जदोजहद के बाद पुलिस कर्मी आरोपी महिला को एमईई पुलिस चौकी ले गए जंहा उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने मेडिकल टीम बुलाकर आरोपी महिला की जांच भी करवाई है। कहा जा रहा है कि महिला कोरोना फैलाने की बात कह कर पुलिसकर्मी पर झपटी थी। फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।