राहुल गांधी के दावों पर ब्राजीलियाई मॉडल की प्रतिक्रिया, जानें अपनी वायरल फोटो पर ये कही बात...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Nov, 2025 01:30 PM

brazilian larissa nery reacts to rahul gandhi fake vote claims

ब्राजीलियन मॉडल लारिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी। पुर्तगाली भाषा में बोले गए वीडियो में उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि क्या वे मेरी पुरानी तस्वीरें इस्तेमाल कर रहे हैं? मैं तब बहुत जवान थी।

डेस्कः राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर दिए गए बयान के बाद ब्राजील की एक मॉडल सुर्खियों में हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में इस मॉडल की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी वोट डाले गए थे। राहुल के अनुसार, एक ही चेहरा 22 मतदाता सूची में प्रयोग हुआ।

सोशल मीडिया पर बोलीं ब्राजीलियन मॉडल लारिसा 

ब्राजीलियन मॉडल लारिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी। पुर्तगाली भाषा में बोले गए वीडियो में उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि दोस्तों, मैं आपको एक जोक सुनाने जा रही हूं। क्या वे मेरी पुरानी तस्वीरें इस्तेमाल कर रहे हैं? मैं तब बहुत जवान थी।

लारिसा ने आगे कहा कि भारतीयों द्वारा मतदान के लिए उनकी फोटो का इस्तेमाल करना उन्हें हैरान कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोग मेरी पुरानी तस्वीरों को वोटर कार्ड पर लगा रहे हैं और मुझे भारतीय बता रहे हैं। अब मैं भारत में मशहूर हो जाऊंगी। मैं सिर्फ namaste जानती हूं, अब कुछ और भारतीय शब्द सीखने होंगे।

भारतीय पत्रकारों से इंटरव्यू के प्रस्ताव

एक अन्य वीडियो में लारिसा ने बताया कि भारतीय पत्रकार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनकी प्रतिक्रिया ली जा सके। उन्होंने कहा कि कई भारतीय पत्रकार मुझे खोज रहे हैं, मुझसे इंटरव्यू लेना चाहते हैं। मैंने उन्हें बताया कि मैं वही रहस्यमयी ब्राजीलियन मॉडल हूं, लेकिन मैं अब मॉडल भी नहीं हूं। मॉडल ने कहा कि भारत की राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मेरी तस्वीर एक स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म से खरीदी गई और मेरी बिना अनुमति के इस्तेमाल की गई। यह मैं नहीं हूं, मैं तो कभी भारत भी नहीं गई।

राहुल गांधी ने लगाया था फर्जी वोटिंग का आरोप

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक ही महिला की तस्वीर वाले मतदाता कार्ड से 22 वोट डाले गए, जिसे ब्राजील की मॉडल बताया गया था। उन्होंने कहा कि यही लोकतंत्र के साथ हो रही सबसे बड़ी धांधली का उदाहरण है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!