Haryana में चलती बस का ब्रेक फेल, 50 यात्रियों की जान लगी दाव पर... 70 प्रतिशत बसें अनफिट

Edited By Isha, Updated: 27 Nov, 2024 07:40 PM

brakes of a moving bus fail in haryana lives of 50 passengers at risk

रेवाड़ी में आज सुबह यानी 27 नवंबर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया। दरअसल आज रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। बस में गियर लगना भी बंद हो गया। ड्राइवर और कंडक्टर ने स्थिति को संभालते हुए जैसे- तैसे बस को रोक लिया। बस में सवार यात्रियों को...

रेवाड़ी: रेवाड़ी में आज सुबह यानी 27 नवंबर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया। दरअसल आज रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। बस में गियर लगना भी बंद हो गया। ड्राइवर और कंडक्टर ने स्थिति को संभालते हुए जैसे- तैसे बस को रोक लिया। बस में सवार यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। चेक करने पर पता लगा कि बस के पिछले टायर के एक्सल निकले हुए हैं। ड्राइवर ने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया है। 

 जानकारी के मुताबिक, कंडक्टर ऋषिराज का कहना है कि आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे बस चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बस करीब 80 किलोमीटर की स्पीड से आ रही थी। बस में 50 यात्री सवार थे। बस जब डीघल से होते हुए कारौथा गांव पहुंची तो गियर लगना बंद हो गया और ब्रेक फेल हो गए। बस में सवार यात्री घबरा गए।

इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर ने तरकीब लगाकर बस को रोक लिया। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। बस को चेक करने पर टायर के एक्सल निकले हुए मिले। इसके बाद दूसरी बस की व्यवस्था की गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस में बिठाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जान को नुकसान नहीं हुआ है।  

  हरियाणा रोडवेज इंटक यूनियन रेवाड़ी डिपो के प्रधान राजपाल यादव के मुताबिक आए दिन बसें हादसे का शिकार हो जाती है। हादसे की मुख्य वजह समय पर बसों का रखरखाव न होना है। राजपाल यादव का कहना है कि रेवाड़ी डिपो में किलोमीटर स्कीम की करीब 70 प्रतिशत बसें अनफिट है। उनका कहना है कि किलोमीटर स्कीम की देखरेख प्राइवेट ठेकेदार करते हैं, जिसकी वजह से इसकी जांच ठीक से नहीं होती है। दूसरी तरफ रेवाड़ी रोडवेज डिपो के जीएम देवदत्त के मुताबिक किलोमीटर स्कीम की बसों को लेकर अक्सर  शिकायतें आती हैं। ये बसें हादसे का शिकार क्यों रही हैं, इसकी जांच होना जरूरी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!