Edited By Isha, Updated: 07 Aug, 2024 09:41 AM
बहालगढ़-खेवड़ा सड़क मार्ग पर संदिग्ध हालत में मिले व्यक्ति के शव के मामले में परिजनों ने गांव के दो व्यक्तियों सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया। मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान
सोनीपत: बहालगढ़-खेवड़ा सड़क मार्ग पर संदिग्ध हालत में मिले व्यक्ति के शव के मामले में परिजनों ने गांव के दो व्यक्तियों सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया। मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर दो आरोपितों को नामजद किया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गांव खेवड़ा निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि उसका भाई सुरजभान पांच अगस्त को गांव के वेद, सुनील आर्य व उसके दोस्तों के साथ गया था। वह उसे घर से बुलाकर ले गए थे। उसका भाई देर शाम नहीं लौटा। अपने स्तर पर उसकी आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। रात को करीब 11 बजे उसके भतीजे वंश ने अपने पिता के पास फोन किया, तो उसने बताया कि वह वेद व सुनील सहित अन्य के साथ है। खुद ही घर पर आ जाएगा। सुबह खेवड़ा-बागपत सड़क मार्ग पर संदिग्ध हालत में पलड़ी नाके के पास सुरजभान का शव मिला। जानकारी मिली कि शव को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। सूचना के बाद नागरिक अस्पताल में पहुंचे, जहां मृतक की पहचान कर ली। उसके भाई के शरीर पर चोट के निशान मिले।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या वेद, सुनील व अन्य ने मिलकर की है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मदन ने बताया कि नागरिक अस्पताल के चिकित्सक ने शव को महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर में रेफर कर दिया। जहां बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।