Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jul, 2025 04:38 PM

सिरसा के डबवाली में राज कनाल से चार लोगों के शव मिले है। साथ ही पुलिस को एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है।
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा के डबवाली में राज कनाल से चार लोगों के शव मिले है। साथ ही पुलिस को एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है। चारों पिछले कई दिनों से लापता थे। पुलिस द्वारा उनके फ़ोन ट्रेस कर उनकी लास्ट लोकेशन निकाली गई तो पता चला कि लास्ट लोकेशन राज कनाल के पास ही है। पुलिस ने आस-पास के गोताखोरों और क्रेन की मदद से बोलेरो गाड़ी को बाहर निकाला गया जिसमें तीन शव थे, जब गोताखारो ने गाड़ी को निकालने गए तो एक शव पानी के ऊपर आ गया। फिलहाल पुलिस ने सभी मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। अब यह महज एक हादसा था या फिर हत्या है। पुलिस इस एंगल से भी तफ्तीश करने में जुट गई है।

चारों लोगों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक आज सुबह काला तीतर और कालुआना पुल के बीच राजस्थान जाने वाली राज कनाल में लापता लोगों की बोलेरो गाड़ी मिली थी। अब चारों के शव बरामद कर लिए है और चारों की पहचान भी कर ली गई है। पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया है जहाँ मृतक युवकों के शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।
हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
आज सुबह 9 बजे पुलिस ने गोताखोर और ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। करीब 10.15 का गाड़ी का सुराग लगा और इसके बाद सर्च ऑप्रेशन जारी रखा। हाइड्रा मशीन को बुलाया। उस समय गाड़ी को जरा हिलाते ही एक डेडबॉडी पानी के ऊपर आ गई, जिसकी पहचान डबवाली के गांव कालुआना के विनोद उर्फ बिन्द्र पुत्र देवीलाल के रूप में हुई। पुलिस और गोताखोरों ने राज कनाल से हाइड्रा से बोलेरो गाड़ी को बाहर निकाला तो उसमें बाकी तीनों के शव बरामद हुए। रविंद्र का शव गाड़ी के ड्राइवर साइड में और पीछे वाली सीटों पर बलबीर व रायसिंह का शव मिला। पुलिस अब हर एंगल से जांच रही है।

5 दिन पहले राजस्थान के गणेशगढ़ निकले थे चारों
बता दें कि 13 जुलाई की रात को कालुआना गांव से चारों - रवींद्र उर्फ चौथ राम, बलबीर, रायसिंह और विनोद उर्फ बिंदर राजस्थान के गणेशगढ़ जाने के लिए कार से निकले थे। अगली सुबह से उनके फोन बंद मिलने पर परिजनों ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें युवकों की आखिरी लोकेशन राजस्थान कनाल के पास मिली। इसके बाद पुलिस रेस्क्यू जारी किया।
वहीं थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभी मामले में जांच जारी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इनकी गाड़ी राज कनाल नहर में गिरी है, जिस कारण उनकी मौत हो गई है। सभी मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा है या हत्या इसकी भी जांच की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)