Breaking

नारनौल में मंत्री के सामने रो पड़ा BJP वर्कर, कह दी जहर खाने की बात, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Mar, 2025 04:41 PM

bjp worker threatened to consume poison in minister front know the matter

हरियाणा के नारनौल में शनिवार को जन परिवेदना समिति की बैठक के दौरान एक भाजपा के वर्कर का गुस्सा फूट पड़ा और मंत्री डा. अरविंद शर्मा के सामने रोते हुए कहने लगा कि उसका कोई काम नहीं हो रहा है। अगर उसका काम नहीं हुआ तो वे जहर खा कर जान दे देगा।

डेस्कः हरियाणा के नारनौल में शनिवार को जन परिवेदना समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मौजूद थे। बैठक के दौरान एक भाजपा के वर्कर का गुस्सा फूट पड़ा और मंत्री डा. अरविंद शर्मा के सामने रोते हुए कहने लगा कि उसका कोई काम नहीं हो रहा है। अगर उसका काम नहीं हुआ तो वे जहर खा कर जान दे देगा। 

जानकारी के अनुसार गांव खटोटी निवासी मोतीलाल की शिकायत एक अवैध कब्जा हटाने से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि कई बार समस्या को लेकर शिकायत की जाने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे सल्फॉस खा लेंगे। मोतीलाल ने शिकायत में कहा कि उनके गांव खटोटी सुल्तानपुर के मेन रोड पर सरकारी जमीन पर सत्यवीर ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। उसने वहां पर पशुओं के रहने के लिए शेड बना दिया है और दीवार भी लगा दी। इससे गांव में आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए एस अवैध कब्जों को हटवाया जाए।

मोतीलाल का कहना है कि अधिकारी भी इस मामले में उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। साथ में लोग कह रहे हैं कि भाजपा में होते हुए उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में वह रोते हुए कहने लगा कि अगर उनका काम नहीं हुआ तो जहर खाकर अपनी जान दे देगा। वहीं, इस पर डॉ. अरविंद शर्मा ने शिकायतकर्ता को शांत कराया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!