Edited By Gourav Chouhan, Updated: 01 Nov, 2022 11:36 AM

जांगड़ा ने कहा कि हादसे हो जाते हैं। यह हादसा लोगों की लापरवाही और पुल की देखरेख करने वाली कंपनी के अधिकारियों के लापरवाह रवैये का नतीजा है।
गोहाना(सुनील): गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद विपक्ष गुजरात की बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इस हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने हादसे का पूरा दोष जनता पर ही मढ़ दिया है। जांगड़ा ने कहा कि हादसे हो जाते हैं। यह हादसा लोगों की लापरवाही और पुल की देखरेख करने वाली कंपनी के अधिकारियों के लापरवाह रवैये का नतीजा है। वहीं सरकार पर हो रहे चौतरफा हमले को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति करना शोभा नहीं देता।
सांसद को हादसे में मरने वाले लोगों के आंकड़ों की नहीं जानकारी
सांसद रामचंद्र जांगड़ा गोहाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने मोरबी में हुए हादसे को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। यही नहीं रामचंद्र जांगड़ा को कुल मौतों के बारे में भी जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि शायद 140-142 लोगों की मौत हुई है, जबकि सरकारी आंकड़े के अनुसार 134 लोग इस हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। सांसद जांगड़ा ने कहा कि कंपनी ने लालच के चलते क्षमता से ज्यादा लोगों को पुल पर जाने के लिए टिकट दे दी थी। इसके बाद पुल पर चढ़े लोगों ने पुल को हिलाया। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जिम्मेदार कंपनी के अधिकारी और हादसे में घायल हुए या जान गंवाने वाले लोग ही हैं, जो उस वक्त पुल पर मौजूद थे।
पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की सरकार ने की घोषणा
विपक्ष द्वारा सरकार पर हो रहे हमले के बीच रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि लोगों की मौत पर राजनीति नहीं करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। इसी के साथ पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की घोषणा भी की गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)