'भाजपा नेताओं में भरा अंहकार', दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Mar, 2025 04:37 PM

bjp leaders are full of ego  deependra hooda targeted the state government

रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने भाजपा के मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा निकाय चुनाव में वोट देने या नहीं देने के बयान पर कटाक्ष किया है। सांसद ने कहा कि हरियाणा भाजपा के नेताओं में अहंकार भरा हुआ है,

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने भाजपा के मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा निकाय चुनाव में वोट देने या नहीं देने के बयान पर कटाक्ष किया है। सांसद ने कहा कि हरियाणा भाजपा के नेताओं में अहंकार भरा हुआ है, वहीं मुख्यमंत्री भी अहंकार में उड़न खटोले से नहीं उतर रहे हैं। नायब सरकार सरकार बने 4 महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी लोगों की कोई सुध नहीं ली जा रही है।

दरअसल सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा चरखी दादरी में बीती देर शाम एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार जनभावना से नहीं बल्कि मैनेजमेंट से सरकार बनाई गई है। अगर जनता भाजपा के 10 साल के कार्यकाल से खुश होती तो लोकसभा में 5 सीटों तक नहीं सिमटती। सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को अढ़ाई प्रतिशत वोट ज्यादा मिली हैं। 

झूठ की राजनीति से जनता को बरगलाया- दीपेंद्र

सांसद ने कहा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तंत्र-मंत्र के अलावा लक्ष्मी वर्षा करके जबरदस्ती सरकार बनाई है। वहीं चुनाव के दौरान भाजपा ने 5-7 सीटों में हेरफेर किया और झूठ की राजनीति कर जनता को बरगलाया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी बराबर व मजबूत विपक्ष के रूप में खड़ी है आैर जनता की आवाज प्रमुखता से उठाएंगे। निकाय चुनाव को लेकर सांसद ने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक रहेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!